चाकू की नोक पर 12 लाख नकद लेकर भागे आरोपी

चाकू की नोक पर 12 लाख नकद लेकर भागे आरोपी
बहन को अकेली देख धमकाया, ओढ़नी से गला दबाने की कोशिश

डिजिटल डेस्क, हिंगना(नागपुर)। अज्ञात चोरों ने सूने घर का लाभ उठाते हुए प्रवेश किया और जब घर मालिक की बहन अचानक पहुंची तो उसे चाकू से धमकाकर आलमारी में रखे 12 लाख रुपए लेकर रफू चक्कर हो गए। घटना बुटीबोरी के प्रभाग 9 में हुई। जानकारी मिलने पर बूटीबोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल से कोई सबूत हाथ नहीं लग सका है।

कार्यक्रम में शामिल होने गया था परिवार

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुटीबोरी में बाजार ओली में हारुन बेरा (प्रभाग क्र.9, बावला नगर, नवीन वसाहत बूटीबोरी) का विदर्भ हार्डवेयर नामक दुकान है। उनकी बेटी आयशा तौसिफ कच्छी (32) स्कूल में बच्चों की छुट्टी लगने के कारण पिता हारुन बेरा के घर आई है। वह सौंसर के कडू कॉलोनी में रहती है। आयशा ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन हारुन बेरा के परिचित के घर हज यात्रा से आने पर भोजन का कार्यक्रम था। हारुन बेरा का परिवार उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रात करीब 9 बजे घर के सामने के दरवाजे का ताला बंद कर चला गया।

लिफाफा लाने घर पहुंची

आयशा तौसिफ कच्छी ने पुलिस को बताया कि भोजन करने के बाद चाची ने कहा कि लिफाफा देना है, तू घर जाकर लिफाफा लेकर आ जा'। रात करीब 11 बजे आयशा अकेली घर गई। ताला खोलकर अंदर गई तो उसे हॉल में आलमारी खुली दिखी। उसी दौरान बेडरूम में आवाज सुनाई दी। अंदर उसे एक अज्ञात व्यक्ति दिखा। अज्ञात व्यक्ति को देख डर गई, लेकिन हिम्मत कर पूछा कि तू कौन है और यहां क्या कर रहा है। उस अज्ञात व्यक्ति ने उसे "चुप रहो, चिल्लाना मत' धमकी दी। उसने उसे रोकने की कोशिश की तो उसकी ही ओढ़नी से गला कसने लगा। बचाने की आवाज लगाई तो चाकू निकालकर उसे मारने दौड़ा और फिर फरार हो गया। आयशा ने घटना के बारे में अपने भाई सोनू बेरा को फोन कर बताया। सोनू घर पहुंचा। अालमारी खुली देख आवाक रह गया, क्योंकि उसमें 12 लाख रुपए नकद रखे थे। नकदी वहां नहीं दिखी। बूटीबोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Created On :   20 Jun 2023 10:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story