यातायात पुलिस कर्मचारियों को ‘टोपी' पहनना अनिवार्य

यातायात पुलिस कर्मचारियों को ‘टोपी पहनना अनिवार्य
बिना टोपी पहना कर्मी नहीं कर सकेगा कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब यातायात पुलिसकर्मियों को चौराहे पर नेमप्लेट सहित पूरी वर्दी में ड्यूटी करने का आदेश वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया है। तैनाती के दौरान हेलमेट की कार्रवाई के समय टोपी जरूरी है। अन्यथा वाहन चालक पर कार्रवाई नहीं कर सकेंगे। इतना ही नहीं, अगर टोपी नहीं पहनी है, तो नागरिक पूछ सकेगा कि, आपने टोपी क्यों नहीं पहनी है। गत दिनों बेसा से मनीष नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर दो महिला यातायात पुलिसकर्मी चेहरे पर नकाब बांधकर बिना हेलमेट के वाहन चालकों पर कार्रवाई करती नजर आई थीं। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने समाचार पत्रों में छपी खबरों पर संज्ञान लेते हुए अब यातायात पुलिसकर्मियों को चौराहे पर ड्यूटी के दौरान टोपी पहनकर कर्तव्य निभाने का निर्देश दिया है।

Created On :   16 Aug 2023 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story