सुविधाओं से सुसज्जित: उपराजधानी में 34 स्थानों पर बनेंगे स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट

उपराजधानी में 34 स्थानों पर बनेंगे स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट
  • स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट
  • उपराजधानी में 34 स्थानों पर होगी सुविधाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में बेहद व्यस्त और भीड़ वाले 34 इलाकों में मनपा ने स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट बनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मंगलवार को मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के समक्ष स्लम विभाग ने विस्तृत प्रकल्प रिपोर्ट प्रस्तुत की है। यह टॉयलेट आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। इसके लिए करीब 16.73 करोड़ की राशि आवंटित की गई है।

44 स्थानों का सर्वेक्षण

मनपा मुख्यालय में आयुक्त सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड़, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले, कार्यकारी अभियंता कमलेश चौहान, उपअभियंता डी. एम. भोवते, सचिन चमाटे, उप अभियंता मनोज रंगारी, सुलभ इंटरनेशनल के रामनरेश झा, वास्तु विशारद सुधाकर किणी, आर्किटेक्ट राहुल शर्मा उपस्थित थे। बैठक में वास्तु विशारद किणी ने शहर के विविध स्थानों के लिए प्रस्तावित स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट डिजाइन और सुविधा का प्रस्तुतिकरण किया। शहर में स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट स्थापित करने वाले इलाकों में सर्वेक्षण करने का निर्देश मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने दिया। मनपा ने शहर में 44 स्थानों का सर्वेक्षण कर 34 स्थानों को तय किया गया है। इन स्थानों में 10 स्थान मनपा, 10 स्थान नासुप्र और 22 फुटपाथों का समावेश है। स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट के लिए करीब 16.73 करोड़ की राशि आवंटित की गई है।

यह होंगी सुविधाएं

स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट में महिला और पुरुषांे के लिए स्वतंत्र शौचालय, स्नानगृह समेत अन्य व्यवस्था होगी। इसके साथ ही स्तनदा माताओं के लिए वातानुकूलित हिरकणी कक्ष, दिव्यांगाें के लिए ह्वील चेयर, महिलाओं के लिए सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, डिस्ट्रॉय मशीन, हैंड ड्रायर, सेंसर प्रणाली वाले दरवाजे की व्यवस्था भी होगी।

इन स्थानों को चिह्नित किया गया : झांसी रानी चौक सीताबर्डी के एम. ए. गर्ल स्कूल के समीप, कॉर्नर अपार्टमेंट म्हालगी नगर चौक, रानी दुर्गावती चौक, कलमना आरटीओ परिसर में उड़ानपुल के समीप, अमरावती रोड भोले पेट्रोल पम्प के पास, गायत्री नगर नासुप्र उद्यान झिंगाबाई टाकली, तुलसी नगर चौक जरीपटका बाजार रोड, गिट्टीखदान चौक काटोल रोड, संजय गांधी नगर उदय नगर चौक, ऑरेंज सिटी स्ट्रीट जयताला बाजार रोड, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट शनि मंदिर रोड सीताबर्डी, उत्तर अंबाझरी रोड माटे चौक, सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल तुकड़ोजी पुतला, ट्रांसपोर्ट नगर टी प्वाइंट भंडारा रोड उड़ान पुल, अवस्थी नगर चौक, पंचशील चौक कैनल रोड, श्मशान भूमि बेसा शहर, बस स्थानक मानेवाड़ा बेसा रोड, परंपरा लॉन चौक जूना भंडारा रोड, दिघोरी उड़ान पुल, भवानी माता ट्रस्ट अस्पताल पारडी, सेवन स्टार हॉस्पिटल जगनाड़े चौक, मनपा ईएसआर प्रजापति चौक, नागपुर विद्यापीठ कैम्पस चौक, नाग मंदिर के समीप उमरेड रोड, केयर अस्पताल धंतोली, भांडेवाड़ी एसटीपी, कांजी हाउस चौक, मोरभवन बस स्थानक, ओंकार नगर चौक, ऑटोमोटिव चौक, छत्रपति चौक, लिबर्टी टॉकीज पार्किंग सदर, आईटी पार्क रोड और व्यंकटेश नगर बाजार को चिह्नित किया गया है।


Created On :   18 Oct 2023 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story