- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 322 क्विंटल अनाज की तस्करी, कामठी...
भांडाफोड़: 322 क्विंटल अनाज की तस्करी, कामठी के लिहगांव में ट्रक से भेजा गया था माल
- ट्रक से भेजा गया था माल
- अनाज की तस्करी, चावल जब्ती का मामला
- अनाज माफियाओं का गढ़ बनती जा रही है संतरानगरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. अमरावती में सरकारी अनाज की तस्करी के मामले के तार नागपुर के कामठी स्थित लिहगांव से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। इस मामले में अमरावती के सीआईयू पुलिस के दल ने बडनेरा मार्ग पर 16 पहिया ट्रक (क्रमांक एम एच 18 बी एच- 5366) में लदा 322 क्विंटल चावल जब्त किया। चावल व ट्रक सहित करीब 52 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया, जिसमें करीब 17.60 लाख रुपए चावल की कीमत है।
700 बोरों में चावल लदा था
ट्रक में करीब 700 बोरा चावल लदा हुआ था। यह माल जलगांव से अमरावती के बडनेरा होते हुए नागपुर के कामठी स्थित लिहगांव में अनाज माफिया के मार्फत राइस मिल में भेजा गया था। इस बात का खुलासा ट्रक चालक वसंत पाटील ने किया। राशन अनाज की कालाबाजारी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी राशन की कालाबाजारी के कई मामले संतरानगरी में सामने आ चुके हैं। उक्त मामले में वसंत पाटील पर फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है, फ्रेजरपुरा पुलिस ट्रक चालक वसंत पाटील से पूछताछ कर रही है कि वह लिहगांव में किसे माल पहुंचाने जा रहा था।
अवैध कारोबार का गढ़ बना शहर
संतरानगरी को राशन अनाज माफियाओं का गढ़ कहा जाता है। जिस तरह से नागपुर में हवाला, सुपारी , गुटखा का अवैध कारोबार शुरू रहता है, उसी तरह नागपुर में राशन अनाज की कालाबाजारी में कई लोग लिप्त बताए जाते हैं। यहां पर सोनू, मोनू, मेहर, संजय, बनोदे सहित कई लोगों के खिलाफ इसके पहले पुलिस द्वारा राशन अनाज की कालाबाजारी की कार्रवाई की जा चुकी है।
Created On :   18 Oct 2023 5:04 PM IST