नागपुर में गर्मी से थोड़ी राहत- छाए रहे बादल, बूंदाबांदी भी हुई

नागपुर में गर्मी से थोड़ी राहत- छाए रहे बादल, बूंदाबांदी भी हुई
  • धूप के बाद आसमान में बादल छाने शुरु
  • बूंदाबांदी भी हुई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रविवार सुबह धूप के बाद आसमान में बादल छाने शुरु हुए, इसके बाद शुरु हो गया धूप-छांव का दौर, लेकिन यह आंख मिचौली ज्यादा नहीं चली, दोपहर बाद संतरा नगरी के कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी शुरु हुई। इसके पहले शनिवार को हुई हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिल गई है। दो दिन गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ होने से ठंडी हवा यहां आ रही है। तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा। हवा में नमी के कारण हल्की बारिश हुई।

छाए रहेंगे बादल, बूंदाबांदी संभव

शनिवार को अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने कयास लगाए थे कि रविवार को बादल छाए रहेंगे। जिले में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। हवा में नमी होने से तापमान में एकदम से वृद्धि नहीं होगी। अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा। राजस्थान समेत उत्तर भारत में बारिश होने से वहां का तापमान कम हो गया है। वहां से आ रही ठंडी हवा के कारण वातावरण में ठंडक महसूस हो रही है।

Created On :   28 May 2023 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story