नागपुर: सोंटू के दोस्त डॉ. बग्गा ने कोर्ट में लगाई जमानत की अर्जी

सोंटू के दोस्त डॉ. बग्गा ने कोर्ट में लगाई जमानत की अर्जी
  • सोंटू के भाई, मां और भाभी की अर्जी पर 24 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
  • डॉ. बग्गा ने कोर्ट में लगाई जमानत की अर्जी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के चावल कारोबारी विक्रांत अग्रवाल से गेमिंग एप के जरिए करीब 58 करोड़ की ठगी करने वाले क्रिकेट बुकी सोंटू उर्फ अनंत नवरतन जैन के दोस्त डॉ. गौरव बग्गा की पत्नी डॉ. गरिमा बग्गा की अग्रिम जमानत अर्जी को सत्र न्यायालय खारिज कर चुकी है। वह हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। इस पर 30 नवंबर को सुनवाई होगी। डॉ. गरिमा भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

मिश्रा की अहम भूमिका

सूत्रों के अनुसार डॉ.. गौरव बग्गा नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद है। डॉ. बग्गा, अंकेश खंडेलवाल और दीपक उर्फ बंटी कोठारी की रेगुलर बेल को सत्र न्यायालय ने रद्द कर दी है। डॉ. बग्गा ने रेगुलर बेल रद्द कर दिए जाने के बाद जमानत के लिए अब सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई है, दूसरी आेर सोंटू जैन की मां कुसुमदेवी जैन, भाई धीरज उर्फ मोंटू जैन और मोंटू की पत्नी श्रद्धा जैन की अग्रिम जमानत पर सोमवार को सुनवाई होने वाली थी। अब सत्र न्यायालय में 24 नवंबर को सुनवाई होगी। सोंटू जैन के करीबी दोस्त अंकित मिश्रा की अग्रिम जमानत पर मंगलवार को सुनवाई होगी। अंकित मिश्रा की सोंटू जैन के मामले में महती भूमिका रही है।

पुलिस ऑडियाे वाइस क्लिप से करेगी मिलान

सूत्रों के अनुसार मंगलवार को अपराध शाखा पुलिस की टीम सोंटू जैन की वाइस सैंपल लेगी। सैंपल का पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल कॉल के ऑडियो क्लिप से मिलान करेगी। इससे इस बात का भी आसानी से खुलासा हो जाएगा कि सोंटू जैन आखिर नागपुर, गोंदिया, दुबई सहित अन्य राज्यों में किन बुकियों के संपर्क में था। इससे यह भी पता चोगा कि सोंटू का साझेदार राकेश राजदेव यानी की डबल आर. के. संपर्क में कब से था और वह उससे किस तरह की बातें किया करता था। पुलिस के पास कुछ क्रिकेट बुकियों का नाम पहले से आ चुका है। वाइस सैंपल में उन क्रिकेट बुकियों से हुई बातचीत का भी वाइस मिलान पुलिस करने वाली है।

Created On :   21 Nov 2023 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story