- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कापरा तालाब में डूबा छात्र
कापरा तालाब में डूबा छात्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर. एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में दो विद्यार्थी यवतमाल के कापरा तालाब में डूब गए। जिसमें एक विद्यार्थी है। वह यवतमाल के पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत था। हादसा शनिवार की दोपहर हुआ। इस बीच सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा। एक विद्यार्थी का शव बरामद किया गया है, जबकि दूसरे की खोजबीन जारी है।
वाड़ी नागपुर निवासी सूजय काले नामक युवक यवतमाल के किसी पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत था। शुक्रवार से कॉलेज की छुट्टियां लगीं। इस कारण 13 मित्र यवतमाल के ही कापरा तालाब किनारे घूमने गए थे। दोपहर करीब 2 बजे सूजय का मित्र ऋषभ बजाज तालाब में उतरा। इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा। उसे डूबता हुआ देखकर उसे बचाने के लिए सूजय ने तालाब में छलांग लगाई। ऋषभ के बचाने के चक्कर में सूजय भी तालाब में डूब गया। इस बीच मित्रों ने बचाव के लिए स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को फोन किया। बचाव कार्य के दौरान ऋषभ का शव बरामद किया गया है। सूजय का कोई पता नहीं चला। खबर लगते ही परिजन यवतमाल के लिए रवाना हो गए। इस बीच सूजय की खोजबीन की जा रही थी।
Created On :   14 May 2023 6:01 PM IST