छात्रों ने अनाथालय के बच्चों के साथ मनाई राखी

छात्रों ने अनाथालय के बच्चों के साथ मनाई राखी
  • अनाथालय के बच्चों के साथ त्यौहार
  • छात्रों ने मनाई राखी

डिजिटल डेस्क, कामठी/कन्हान. स्वामी अवधेशानंद स्कूल की प्रिंसिपल ईशा मुद्लियार की पहल पर छात्रों ने मंगलवार को बाल सदन अनाथालय के बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। अनाथालय में पलने वाले बच्चों को भी रिश्तों की समझ व भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का महत्व समझाने के लिए सराहनीय पहल का आयोजन किया गया था।

प्राचार्या डा. ईशा मुद्लियार के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अनाथ बच्चों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया। संस्था द्वारा हर साल नियमित रूप से इन बच्चों के साथ त्योहार मनाया जाता है और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से त्योहार का आनंद दिलाया जाता है। इस अवसर पर ज्योति आष्टिकर, रंजना नारनवरे, सहायक विशाखा, सुनीता सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। करीब 20 छात्राओं ने 24 अनाथ बच्चों को राखी बांधीं और फल, मिठाई के साथ उपहार स्वरूप शालेय सामग्री भेंट की गईं।

हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन का पर्व

बहन-भाई के अटूट प्यार भरे बंधन पर बहनों तथा भाइयों में उत्साह देखा गया। बाजारों में मिठाइयों तथा फल-फ्रूट की दुकानों पर सुबह से ही खरीददारों की भीड़ देखी गई। जगह-जगह रंग-बिरंगी राखियों की दुकानों से बाजार गुलजार रहा। बहनों ने भी अपने भाइयों को राखी बांधकर सुख-समृद्धि, स्नेह तथा प्यार बना रहे, ईश्वर से यह प्रार्थना की। मंदिरों में भी सभी देवी-देवताओं को श्रद्धालुआंे द्वारा पूजा-अर्चना कर राखी बांधने का क्रम भी जारी था। 5 दिनों तक पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

Created On :   1 Sept 2023 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story