विद्यार्थियों के आधार पंजीकरण में पिछड़ने पर होगी फजीहत

विद्यार्थियों के आधार पंजीकरण में पिछड़ने पर होगी फजीहत
गैर-अनुदानित स्कूलों के आरटीई प्रमाण-पत्र, अनुदानित स्कूलों के मुख्याध्यापकों का वेतन रुकेगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पहली से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का स्टुडेंट्स पोर्टल पर आधार पंजीकरण आवश्यक है। आधार पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षा विभाग शिक्षकों के पदों को मंजूरी देती है। गैर-अनुदानित व अनुदानित स्कूलों का आधार पंजीकरण काे प्रतिसाद नहीं मिलने से राज्य में नागपुर जिला 10वें स्थान पर है। 15 मई तक आधार पंजीकरण की मोहलत दी गई है। जो स्कूल आधार पंजीकरण में पीछे रहेंगे, ऐसे गैर-अनुदानित स्कूलों के आरटीई प्रमाण-पत्र तथा अनुदानित स्कूलों के मुख्याध्यापकों का वेतन रोका जाएगा।

जिले में 14128 विद्यार्थियों के आधार कार्ड नहीं

शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के यूडायस के आंकड़ों के अनुसार जिले में 4063 स्कूल हैं। इन स्कूलों में 8 लाख 33 हजार 890 विद्यार्थी हैं। उनमें से 8 लाख 19 हजार 762 विद्यार्थियों के आधार कार्ड स्टुडेंट्स पोर्टल पर पंजीकृत हैं। 14 हजार 128 विद्यार्थियों के आधार कार्ड बने ही नहीं है।

केंद्रीय बोर्ड के स्कूलों का प्रतिसाद नहीं

विद्यार्थियों का आधार पंजीकरण करने माध्यमिक तथा प्राथमिक शिक्षणाधिकारी स्कूलों की बैठकें ले रहे हैं, लेकिन मुख्याध्यापक, शिक्षक उपस्थित रहना भी आवश्यक नहीं समझ रहे हैं।

कार्यवाही की जाएगी

रोहिणी कुंभार, जिला शिक्षणाधिकारी, प्राथमिक विभाग के मुताबिक आधार पंजीकरण में पीछे रहे गैर-अनुदानित स्कूलों का आरटीई प्रमाण-पत्र और अनुदानित स्कूलों के मुख्याध्यापकों का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।

नगरपालिका दूसरा, जिप का पांचवां स्थान : विद्यार्थी आधार पंजीकरण में नागपुर जिला 10वें स्थान पर है। राज्य के 18 महानगरपालिका में नागपुर मनपा 77.30% पंजीकरण तक पहुंचकर 10वें स्थान पर है। जिले के नगरपालिका क्षेत्र में 91.56% पंजीकरण पूरा होने से राज्य में नगरपालिका की सूची में नागपुर दूसरे स्थान पर है। जिला परिषद 92.79 फीसदी पंजीकरण कर राज्य में पांचवें स्थान पर पहुंची है। अनुदानित, आंशिक अनुदानित तथा गैरअनुदानित स्कूलों का पंजीकरण 86.91% पर लटका रहने से 31वें स्थान पर है।

Created On :   14 May 2023 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story