- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- करांडला अभयारण्य से सूर्या बाघ...
नागपुर: करांडला अभयारण्य से सूर्या बाघ लापता, वन विभाग को नहीं पता
- वनविभाग के पास पिछले 1 माह से कोई जानकारी नहीं
- ट्रैप कैमरे में भी महीने भर से नहीं दिखी कोई हलचल
- अभयारण्य से सूर्या बाघ लापता
डिजिटल डेस्क, उमरेड, संतोष महाजन | करांडला अभारण्य के गोठणगांव और उमरेड क्षेत्र में पिछले 3 साल से राज करने वाले बाघ सूर्या गत एक माह से लापता है। वन विभाग द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरे में भी उसकी कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही। वहीं, वन विभाग इससे अनभिज्ञ होकर सूर्या के दूसरे इलाके में जाने का कयास लगा रहा है। ऐसे में सूर्या अपना इलाका छोड़कर गया या किसी अनहोनी का शिकार इस पर कुछ भी जानकारी देने से वनविभाग के अधिकारी कतरा रहे है।
इलाके में वर्चस्व की जंग चली
बताया जाता है कि 3 साल से उमरेड करांडला में सूर्या का दबदबा था। गोठणगांव की फेयरी बाघिन से 5 शावक जन्मे थे। वहीं उमरेड क्षेत्र की कॉलर वाली बाघिन से 3 शावक को जन्म देकर उमरेड करांडला अभारण्य में कम समय में अपना नया इलाका बनाया था। बाघ ‘चार्जर’ की विषबाधा से मौत के बाद उमरेड और गोठणगांव क्षेत्र मंे कोई भी बाघ नहीं था। इस बीच ताड़ोबा टाइगर रिजर्व से माया नामक बाघिन का शावक सूर्या करीब 3 साल की उम्र में उमरेड-करांडला अभारण्य में दाखिल हुअा था। कुछ दिन बाद एक नए बाघ ‘सावकार’ ने अभयारण्य में घुसपैठ की। क्षेत्र को लेकर ‘सावकार’ व सूर्या के बीच लड़ाई हुई थी। जंग में सूर्या के पैर की हड्डी टूट गई, लेकिन 1 महीने तक वह अपने इलाके को बचाए रखा। फिर ‘सावकार’ से दोबारा लड़ाई हुई थी।
अब गत 1 महीने से बाघ सूर्या अभयारण्य में वनविभाग और पर्यटकों को दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में घायल सूर्या की मौत हुई या वह अपना क्षेत्र छोड़कर चला गया, ऐसी अटकलें पर्यटक, गाइड व वनविभाग के कर्मचारी लगा रहे हैं। पिछले 10 दिन से अभयारण्य मंे नया वयस्क बाघ दिखाई देने से जख्मी सूर्या और नए बाघ में भिड़ंत होने या फिर डर के चलते अपना क्षेत्र छोड़कर भागने की चर्चा भी बनी हुई है।
जगह बदलना प्राकृतिक घटना
मंगेश ताटेे, आरएफओ, उमरेड-पवनी करांडला अभयारण्य, उमरेड- करांडला क्षेत्र के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से बाघ सूर्या पर्यटकों को दिखाई नहीं दिया है। हमारी रेगुलर जंगल के अंदर पेट्रोलिंग शुरू है, लेकिन उसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। बरसात के मौसम में बाघ अपने इलाके और टैरेटरी बढ़ाने और बदलाव करते रहते हैं, जो प्राकृतिक बात है। ऐसे में सूर्या के भी अपने क्षेत्र से बाहर जाने का कयास लगाया जा सकता है।
Created On :   5 Nov 2023 6:29 PM IST