- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गटर के ढक्कन चुरानेे वाले गिरोह का...
गटर के ढक्कन चुरानेे वाले गिरोह का पर्दाफाश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के कई इलाकों के गटर से ढक्कनों की चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को तहसील पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें एक अंतराज्यीय चोर शामिल है। मामले में दो कबाड़ियों काे हिरासत में लेने की खबर है। आरोपियों से 36 हजार रुपए के गटर के ढक्कन सहित करीब 4 लाख 48 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों से 4 चोरी के मामले उजागर हुए हैं। यह गिरोह रात 3 से 5 बजे के बीच गटर के ढक्कनों की चोरी करता था।
कड़ी पूछताछ में कबूल की चोरी
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दो चोर ग्रे रंग की एक्टिवा क्र.एमएच 49 बीवी- 5384 से विभिन्न स्थानों पर गटर की रेकी करते थे, उसके बाद लोहे के ढक्कन चुराकर कबाड़ियों को बेचते थे। पुलिस ने सबसे पहले एक्टिवा मालिक विशाल कैलास गौर (21) नाईक तालाब पांचपावली निवासी का पता लगाया। विशाल को हिरसत में लेने पर कड़ी पूछताछ में उसने अपने साथियों का नाम बताया। विशाल की निशानदेही पर उसके साथी मुकेश बाबूलाल अरखेल (20) नाईक तालाब, लक्की शंभू चक्रधर (19) नाईक तालाब, बैरागीपुरा, आकाश हीरालाल आडले (23) नाईक तालाब, उमाठेवाड़ी, राहुल अशोक बंशकार (27) नाईक तालाब, एनआईटी गार्डन के पास और जय रमेश पाटील (19) नाईक तालाब, बांग्लादेश, पांचपावली निवासी को गिरफ्त में लिया गया। राहुल बंशकार मूलत: आचार्य विनोबा भावे वाॅर्ड, बंशकार मोहल्ला, जबलपुर (म.प्र) निवासी है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने तहसील, पांचपावली, शांति नगर इलाके से गटर के लोहे के ढक्कन चुराने की बात कबूल की।
दो कबाड़ी हिरासत में
लोहे के ढक्कन चुराकर आरोपियों ने कबाड़ी मुख्तार अहमद अब्दुल जब्बार उमर (53) टीपू सुल्तान चौक, मेहबूब नगर, यशोधरा नगर निवासी को 45 ढक्कन और कबाड़ी मोहम्मद शहीद माेहम्मद रमजानी (53) ईंटभट्ठी चाैक नाले के पास यशोधरा नगर नागपुर निवासी को 15 ढक्कन बेचने की जानकारी दी। मुख्तार अहमद की दुकान से 36 हजार रुपए के 6 ढक्कन जब्त किए गए। इसने कुछ ढक्कन जालना की एक लोहा फैक्टरी को बेच दिए थे। मोहम्मद शहीद ने चिल्लर दुकानदारों को ढक्कन बेचने की जानकारी दी है। पुलिस ने दाेनों कबाड़ियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बढ़ाई धारा
इस मामले में पुलिस ने धारा 411, 201 बढ़ाई है। आरोपियों से घटना के समय उपयोग की गई एक्टिवा के अलावा शांति नगर से चुराई गई एक्टिवा एमएच-49 ए. डब्ल्यू- 4428, जागृतेश्वर मंदिर के पास से ग्रे रंग की एक्टिवा क्रमांक एमएच-31 पीसी 1524, एक्टिवा क्रमांक एमएच-49 सीए 3259, एक्टिवा क्र. एमएच-49 बीएक्स 9694, तीन मोबाइल फोन, ई-रिक्शा क्र. एमएच-49 बीएम 1907 व 6 गटर के ढक्कन सहित 4 लाख 48 हजार रुपए का माल जब्त किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व तहसील के थानेदार विनोद पाटील, द्वितीय पुलिस निरीक्षक विनायक गोल्हे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
Created On :   9 Jun 2023 3:55 PM IST