इंदोरा-दिघोरी उड़ानपुल का टेंडर एग्रीमेंट एवं हैंडओवर प्रक्रिया पूरी- तोड़ा जाएगा

इंदोरा-दिघोरी उड़ानपुल का टेंडर एग्रीमेंट एवं हैंडओवर प्रक्रिया पूरी- तोड़ा जाएगा
  • तोड़ा जाएगा पांचपावली पुल
  • जुलाई के अंत तक शुरू हो सकता है काम
  • करीब 1000 करोड़ की लागत से बनेगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के सबसे लंबे इंदोरा-दिघोरी उड़ानपुल के लिए जरूरी प्रशासनिक व कार्यालयीन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके लिए जरूरी टेंडरिंग, एग्रीमेंट व हैंड ओवर की प्रक्रिया का काम पूरा हो गया है। जुलाई के अंत तक इसका काम शुरू हो सकता है। ठेका एनसीसी कंपनी को मिला है।

तोड़ा जाएगा पांचपावली पुल

इंदोरा-दिघोरी उड़ानपुल की लंबाई 9 किमी है। करीब 1000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस उड़ानपुल की चौड़ाई 12 मीटर रहेगी। इस उड़ानपुल की रचना अल्ट्रा हाई परफार्मेंस फायबर री-इंफोर्स्ड कांक्रीट की होगी। इस परियोजना में दो आरआेबी आैर आरयूबी मार्ग का प्रस्ताव शामिल है। एनसीसी कंपनी को यह काम मिला है आैर जमीन की जियो टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है। कार्यालयीन व प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेका कंपनी ने सिक्योरिटी व बैंक गारंटी दी है। उड़ानपुल के निर्माण कार्य के दौरान ही वर्तमान पांचपावली उड़ानपुल को तोड़ दिया जाएगा। इस उड़ानपुल को 34 साल पूरे हो चुके हैं।

3 साल में होगा पूरा

उत्तर से दक्षिण को जोड़ने वाले इस प्रस्तावित उड़ानपुल का भूमिपूजन 1 अप्रैल को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने किया था। एनएचए नागपुर के सूत्रों ने बताया कि जुलाई अंत तक काम शुरू हो जाएगा। जरूरी कार्यालयीन व प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिस दिन काम शुरू होगा, उस दिन से 3 साल में यह उड़ानपुल का काम पूर्ण करना होगा। पुल के लिए कुछ जगहों पर अप-डाउन रैंप की व्यवस्था होगी। अशोक चौक पर चक्राकार रास्ते का प्रावधान है।

Created On :   27 Jun 2023 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story