जेल में पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला

जेल में पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला
कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जेलकर्मी पर अपराधी ने हमला बोल दिया। जेल परिसर की कैंटीन में हुई इस घटना से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी व तनाव का माहौल बना रहा। धंतोली थाने अपराधी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान लग गया है।

हमलावर अपराधी भू-माफिया निशेध वासनिक है। संपत्ति खरीदी-बिक्री के कई मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं। वर्तमान में वह स्थानीय जेल में अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बंद है। जेल परिसर में कैदी व वहां तैनात अधिकारी व कर्मचारियों के लिए कैंटीन है। कैंटीन से कोई सामान खरीदने की बात पर वहां तैनात पुलिसकर्मी से निशेध का विवाद हुआ और इस दौरान तैश में आकर निशेध ने पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया। दोनों के बीच हाथापाई होने से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। उल्लेखनीय है कि, जेल परिसर में गांजा, मोबाइल व मारपीट की घटना होना आम बात हो गया है। इससे परिसर की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

Created On :   16 Aug 2023 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story