कार्यालय खुले, अधिकारी नहीं लौटे, विभागों में रहा सन्नाटा

कार्यालय खुले, अधिकारी नहीं लौटे, विभागों में रहा सन्नाटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद अधिकारी, कर्मचारियों में दिवाली का उत्साह कम नहीं हुआ है। पांच दिन लगातार छुट्टी बिताने के बाद गुरुवार को कार्यालय खुले, लेकिन सभी विभागों में अधिकारी, कर्मचारी काफी कम रहे। स्थायी समिति में विभागों की जानकारी देने के लिए जिम्मेदार नहीं रहने से ऐन समय पर सभा स्थगित करनी पड़ी। 16 और 17 नवंबर को कार्यालय खुले रहे, लेकिन कर्मचारी छुट्टी से नहीं लौटने के कारण सन्नाटा छाया रहा।

स्थायी समिति जिप की आत्मा : जिला परिषद ग्रामीण क्षेत्र के विकास का केंद्र बिंदू है। स्थायी समिति जिला परिषद की आत्मा है। ग्रामीण क्षेत्र के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषय स्थायी समिति लेती है। जिला परिषद प्रशासन स्थायी समिति के निर्णय पर अमल करता है। दिवाली की छुट्टियां खत्म होने पर 17 नवंबर को स्थायी समिति की बैठक बुलाई गई थी। छुट्टी खत्म होकर भी अधिकारी, कर्मचारी लौटकर नहीं आने से बैठक स्थगित कर दी गई।

दो दिन की छुट्टी डालकर चले गए : स्थायी समिति की बैठक की तारीख दिवाली की छुट्टियां शुरू होने के पहले ही तय हुई थी। सभी विभागों को बैठक की सूचना दी गई थी। दो दिन बाद शनिवार, रविवार की छुट्टी आ रही है। पूरा सप्ताह छुट्टी मानने के इरादे से अधिकांश अधिकारी, कर्मचारी गुरुवार, शुक्रवार की छुट्टी डालकर चले गए।

अभ्यागत आए पर लौट गए : ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक विविध काम से जिला परिषद आए। विभागों में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित नहीं रहने से वे आए, पर लौट जाना पड़ा। कार्यालय खुले हैं, यह आस लेकर वापस लौटे ग्रामीणों के समय और पैसे की बेवजह बर्बादी हुई। गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन लोकनिर्माण, वित्त, स्वास्थ्य, शिक्षण, लघु सिंचाई, ग्रामीण जलापूर्ति, कृषि, पशुसंवर्धन, समाज कल्याण, पंचायत विभाग में आधे से ज्यादा कर्मचारी नदारद रहे।

Created On :   18 Nov 2023 4:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story