अमृत महोत्सव: राष्ट्रपति की उपस्थिति में क्रीड़ा मैदान पर होगा मुख्य समारोह

राष्ट्रपति की उपस्थिति में क्रीड़ा मैदान पर होगा मुख्य समारोह
  • क्रीड़ा मैदान पर होगा मुख्य समारोह
  • मेडिकल की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना
  • राष्ट्रपति की होगी उपस्थिति

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) के अमृत महोत्सव अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रमुखता से उपस्थित रहेंगी। मुख्य समारोह मेडिकल के क्रीड़ा मैदान पर होगा। यहां जमीन को समांतर करने व आसपास की जंगली झाड़ियां काटने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा विविध विभागों के अधिकारी दौरा कर वहां का मुआयना कर रहे हैं। मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

रास्तों का डामरीकरण जल्द होगा : राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर मेडिकल प्रशासन व्यस्त है। राष्ट्रपति जिस मार्ग से आनेवाली हैं, उस मार्ग के दोनों ओर पौधे लगाए जा रहे हैं। पेड़ों की छंटाई कर सुंदर स्वरूप दिया जा रहा है। जंगली झाड़ियों व घास की सफाई की जा रही है। क्रीड़ा मैदान पर विशेष ध्यान देकर वहां जेसीबी की मदद से सफाई व जमीन समतल की जा रही है। पुलिकर्मियों की निगरानी में काम शुरू है। महाविद्यालय की इमारत की मरम्मत व रंग-रोगन शुरू है। जल्द ही यहां के रास्तों का डामरीकरण किया जानेवाला है। महाविद्यालय के सामने स्थित उद्यान का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। अमृत महोत्सव व 1 दिसंबर को राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं। इन समितियों के समन्वय से कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।

Created On :   8 Nov 2023 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story