3 हजार से अधिक वाहनों को नहीं मिली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

3 हजार से अधिक वाहनों को नहीं मिली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
शहर व पूर्व नागपुर के आरटीओ मंे नंबर प्लेट का ब्योरा ही उपलब्ध नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर । वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उपलब्ध कराने के लिए प्रादेशिक परिवहन विभाग ने नागपुर में करीब 39 डीलर नियुक्त किए हैं। बावजूद पिछले कई माह से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उपलब्ध नहीं हो पा रही है। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (ग्रामीण) अंतर्गत 3 हजार 450 वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं मिली है। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (शहर) व प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (पूर्व) में भी यही स्थिति है। शहर व पूर्व नागपुर के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का ब्योरा ही उपलब्ध नहीं है। अर्थात शहर में हजारों वाहनधारक अपने वाहन की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पाने का इंतजार कर रहे हैं। खास बात यह है कि, इस नंबर प्लेट के बगैर वाहन की पासिंग ही नहीं होती। प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए वाहनों के नंबर जारी कर उनकी पासिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई।

क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में बारकोड रहता है। बारकोड को स्कैन करने पर वाहन व उसके धारक का संपूर्ण ब्योरा उपलब्ध हो जाता है। प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा प्रारंभ में वाहन की चेसिस के स्थायी रूप से लगी नंबर प्लेट मुहैया कराने का निर्णय लिया गया था। अर्थात वाहन में लगी बारकोड युक्त नंबर प्लेट को निकालना असंभव था। नियम में बदलाव कर अब पृथक नंबर प्लेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। परिणाम यह हुआ कि, अब वाहन की हाई सिक्योरिटी का औचित्य ही समाप्त हो गया है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अब किसी भी वाहन से निकालकर दूसरे वाहन में लगाई जा सकती है।

जल्द समस्या दूर करेंगे

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की आपूर्ति के लिए 39 डीलर नियुक्त किए गए हैं। ट्रांसपोर्ट-नॉन ट्रांसपोर्ट वाहनों के 3,450 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन की डिलिवरी नहीं मिली है। यह समस्या जल्द दूर होगी। -शांताराम फासे, ग्रामीण एआरटीओ

Created On :   20 Jun 2023 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story