दैनिक भास्कर वुमन भास्कर अवार्ड-2023 की घोषणा कल

दैनिक भास्कर वुमन भास्कर अवार्ड-2023 की घोषणा कल
हजारों लोगों ने किया वोट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड-2023 पर दावा पेश करने वाली महिलाओं में से अपनी पसंद की प्रतिभागी महिला का चयन करने के लिए संतरानगरीवासियों का भरपूर प्रतिसाद प्राप्त हुआ है। हजारों नागरिकों ने एसएमएस के जरिए वोट देकर इस चयन प्रक्रिया में भाग लिया। उनके वोट के आधार पर चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित करने का अवसर अब निकट आ गया है। दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड-2023 के लिए चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। रविवार 14 मई को दोपहर 3 बजे होटल सेंटर पाइंट, रामदासपेठ में इस अवार्ड की घोषणा की जाएगी।

लिटरेचर, एजुकेशन, सोशल वर्कर, बेस्ट महिला मंडल, इंटरप्रेन्योर, स्मॉल स्केल बिजनेस, स्पोर्टस व परफार्मिंग अार्ट श्रेणी में अवार्ड घोषित किए जाएंगे। अवार्ड के लिए दावेदारी पेश करने वाली सैकड़ों महिलाओं में से ज्यूरी मेंबर द्वारा 39 महिलाओं का चयन किया गया था। इन 39 दावेदारों को उनकी प्रतिभा के लिए पुरस्कृत करने दैनिक भास्कर के प्रबुद्ध पाठकों द्वारा एसएमएस के जरिए वोट दिए गए। इन्हीं वोट के आधार पर अवार्ड की हकदार 9 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इन महिलाओं के सिर विजेता का ताज पहनाने वाले वोटर्स को भी दैनिक भास्कर द्वारा लॉटरी सिस्टम के जरिए पुरस्कृत किया जाएगा। दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड-2023 के आयोजन के पश्चात विजेता वोटर्स के नामों की घोषणा विशेष कार्यक्रम में की जाएगी। रायसोनी समूह द्वारा प्रायोजित इस दैनिक भास्कर वुमन अवार्ड में असोसिएट स्पान्सर कुकरेजा इन्फ्रास्ट्रक्चर्स, ज्वेलरी पार्टनर- कोठारी ज्वेलर्स, हेल्थ केयर पार्टनर न्यू इरा मदर एन्ड चाइल्ड व डिजाइनर शो-पार्टनर आईएनआईएफडी है। अवार्ड वितरण समारोह में आमंत्रण पत्रिका साथ लाना अनिवार्य है। एक पत्रिका पर केवल एक व्यक्ति को प्रवेश मिलेगा।

Created On :   13 May 2023 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story