- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब मनपा इमारतों में तंबाकूजन्य...
अब मनपा इमारतों में तंबाकूजन्य पदार्थ पर सख्ती से पाबंदी
नीरज दुबे, नागपुर। महानगरपालिका के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर प्रशासकीय इमारत समेत सभी जोन कार्यालयों में तंबाकूजन्य पदार्थो के इस्तेमाल को पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। इस संबंध में 28 जुलाई को उपायुक्त प्रकाश वराड़े ने अधिसूचना जारी कर सभी विभाग प्रमुखों को भेज दी है। बावजूद अभी भी प्रशासकीय इमारत में पान और खर्रे के बदनुमा दाग नजर आ रहे हैं। अधिसूचना में आदेश का कड़ाई से पालन करने के साथ ही पान, खर्रा समेत तंबाकूजन्य पदार्थ खाने को लेकर कार्रवाई करने के लिए उपद्रव शोध पथक को निर्देश दिया गया है।
इमारत में कई जगह हैं बदनुमा दाग : हाल ही में राज्य सरकार के नगरविकास मंत्रालय ने 20 जुलाई को राज्यभर में सरकारी, अर्धसरकारी और निजी कार्यलयों को तंबाकूमुक्त करने की घोषणा करते हुए आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत तंबाकूजन्य पदार्थ ( विज्ञापन, प्रतिबंध, व्यापार, वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति नियमावली) अधिनियम 2003 को कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी गई है। अधिसूचना में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकारी इमारतों को साफ कर तंबाकूमुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है। ऐसे में अब मनपा प्रशासन ने भी पहल करते हुए आदेश जारी किया है। हालांकि अब भी मनपा की प्रशासकीय इमारत के सभी मंजिल की खिड़की, अग्निशमन उपकरणों के स्थान पर पान और खर्रे के बदनुमा दाग बने हुए हैं।
एनडीएस करेगा कार्रवाई :मनपा प्रशासन ने कार्यालय परिसर में पान खर्रा समेत तंबाकूजन्य पदार्थो के इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई की घोषणा की है। इस कार्रवाई के लिए उपद्रव शोध पथक को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, ऐहतियात के तौर पर सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों को अपने विभाग में सूचना देने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद जल्द ही उपद्रव शोध पथक की ओर से सभी विभागों में कार्रवाई शुरू की जाएगी। दंडात्मक और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संभावना जताई जा रही है।
जल्द कार्रवाई शुरू होगी : मनपा प्रशासन की ओर से पान, खर्रा समेत तंबाकूजन्य पदार्थाें को कार्यालय परिसर में इस्तेमाल करने को पाबंद किया गया है। इस आशय की जानकारी सभी विभाग प्रमुखों को दी गई है। जल्द ही उपद्रव शोध पथक की ओर से कार्रवाई भी शुरू होगी। -प्रकाश वराड़े, उपायुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, मनपा
Created On :   5 Aug 2023 7:54 PM IST