- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यूनिवर्सिटी की अजीबोगरीब...
यूनिवर्सिटी की अजीबोगरीब कार्यप्रणाली , 16 अंकों का प्रश्न गायब
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी की ग्रीष्मकालीन परीक्षा लगभग हर रोज विवादों में घिर रही है। अब सीधे प्रश्नपत्र से 16 अंकों का प्रश्न गायब होने की शिकायत सामने आई है। मामला एमएससी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा से जुड़ा है।
कोई राहत नहीं : गुरुवार को ‘टॉक्सीकोलॉजी’ नामक पेपर था। वैसे तो यह परीक्षा कुल 80 अंकों की होनी चाहिए थी, लेकिन परीक्षा में कुल 64 अंकों के प्रश्न ही पूछे गए थे। परीक्षा से 16 अंकों का एक प्रश्न ही गायब था, जबकि प्रश्नपत्र के प्रारूप के अनुसार अंतिम प्रश्न 16 अंकों के लिए पूछा जाता है। प्रश्नपत्र से प्रश्न को गायब देख कर परीक्षार्थियों के होश उड़ गए। उन्होंने केंद्र संचालक और परीक्षा विभाग को सूचना दी, लेकिन विद्यार्थियों के लिए कोई राहत जारी नहीं की गई है। ऐसे में विद्यार्थी चिंता में हैं कि विवि अब 16 अंक बोनस देगा भी या नहीं। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व बीई अंतिम सेमेस्टर के वायरलेस एंड मोबाइल कम्युनिकेशन विषय के पेपर में एक ही प्रश्न दो बार पूछा गया था। विवि की इस परीक्षा में प्रश्नपत्रों की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Created On :   17 Jun 2023 5:48 PM IST