- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाराष्ट्र के 64 हजार से ज्यादा...
Nagpur News: महाराष्ट्र के 64 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी, 4 हजार आईसीटी प्रयोगशालाएं

- राज्य में पीएम श्री योजना के तहत कुल 4,072 आईसीटी प्रयोगशालाएं
- 64 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी
New Delhi News. महाराष्ट्र में समग्र शिक्षा और पीएम श्री योजना के तहत कुल 4,072 आईसीटी प्रयोगशालाएं और 6,624 स्मार्ट कक्षाएं स्वीकृत की गई हैं। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र में 64,791 सरकारी और स्थानीय निकाय स्कूलों में से 45,359 स्कूलों में स्मार्ट टीवी हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। एनसीपी (शरद) सांसद सुरेश म्हात्रे के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समग्र शिक्षा को महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के साथ सहभागिता में कार्यान्वित किया जाता है और वार्षिक कार्य योजना व बजट में प्रस्तुत प्रस्तावों के आधार पर उन्हें विभिन्न घटकों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत महाराष्ट्र के प्रस्तावों को मानदंडों के अनुसार अनुमोदित कर दिया गया है। वर्ष 2025-26 के लिए कुल 2489.88 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने सूचित किया है कि राज्य में कुल 1,08,157 स्कूलों में से 64,791 सरकारी स्कूल, 24,738 निजी सहायता प्राप्त और 18,988 निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूल हैं। महाराष्ट्र का कुल छात्र-शिक्षक अनुपात 28:1 है।
Created On :   11 Aug 2025 6:10 PM IST