Nagpur News: नागपुर-पुणे वंदे भारत यात्रियों की पहली पसंद, अगले रविवार के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची

नागपुर-पुणे वंदे भारत यात्रियों की पहली पसंद, अगले रविवार के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची
  • रविवार को हुआ भव्य उद्घाटन
  • नागपुर-पुणे मार्ग पर प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं
  • लंबी प्रतीक्षा सूची है अगले सप्ताह तक

Nagpur News. रेलवे की अत्याधुनिक और हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ने नागपुर से पुणे के बीच अपनी रफ्तार भरने की तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार, 12 अगस्त को इस ट्रेन का पहला नियमित संचालन होगा, लेकिन उससे पहले ही यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। सोमवार सुबह तक इस ट्रेन की आधी से अधिक सीटें बुक हो चुकी थीं, जबकि रविवार, 17 अगस्त के लिए तो ट्रेन पूरी तरह भर चुकी है। एक भी सीट खाली नहीं है और 59 यात्रियों की प्रतीक्षा सूची बन चुकी है।

नागपुर-पुणे मार्ग पर प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। खासकर त्योहारों के मौसम में सामान्य ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं होती। ऐसे में निजी बस संचालक मनमाना किराया वसूलकर यात्रियों की जेब पर बोझ डालते हैं। इन समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने नागपुर-पुणे मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की है, जो लंबी दूरी के सफर को तेज और आरामदायक बनाने का वादा करती है।

इस ट्रेन का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में धूमधाम से हुआ। ट्रेन में कुल 400 चेयर कार सीटें हैं, जिनमें से पहले ही दिन 300 से अधिक बुक हो चुकी हैं। इसी तरह 36 एग्जीक्यूटिव चेयर कार सीटों में से 23 पर भी आरक्षण हो चुका है। रविवार के लिए तो एग्जीक्यूटिव क्लास में भी 2 यात्रियों की वेटिंग लिस्ट है।

यह ट्रेन न केवल समय बचाएगी, बल्कि अपनी आधुनिक सुविधाओं और आरामदायक यात्रा से यात्रियों का दिल भी जीत रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले ही दिन से इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। यात्रियों का कहना है कि यह ट्रेन उनके समय की बचत करने के साथ-साथ त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ और मनमाने किराए से भी राहत दिलाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन की मांग को देखते हुए भविष्य में और भी ऐसी सेवाएं शुरू की जा सकती हैं।

समय सारिणी

  • ट्रेन संख्या 26101 पुणे–अजनी वंदे भारत एक्सप्रेस 11 अगस्त से सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) सुबह 6:25 बजे पुणे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 6:25 बजे अजनी पहुंचेगी।
  • इसी तरह ट्रेन संख्या 26102 अजनी–पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस 12 अगस्त से सप्ताह में 6 दिन (सोमवार को छोड़कर) सुबह 9:50 बजे अजनी से रवाना होगी और उसी दिन रात 9:50 बजे पुणे पहुंचेगी।

यात्रा के दौरान यह ट्रेन वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर और दौंड कॉर्ड लाइन पर रुकेगी।

Created On :   11 Aug 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story