Nagpur News: मानव श्रृंखला से एकता और देशप्रेम का संदेश, मनपा के सहयोग से भगवती गर्ल्स स्कूल में वॉल आर्ट अभियान

मानव श्रृंखला से एकता और देशप्रेम का संदेश, मनपा के सहयोग से भगवती गर्ल्स स्कूल में वॉल आर्ट अभियान
  • फ्रीडम पार्क, ज़ीरो माइल पर तिरंगा कैनवास में नागरिकों को देशभक्ति संबंधी नारे लिखने का अवसर मिलेगा
  • सिविल लाइंस स्थित रामगिरी में तिरंगा मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी।

Nagpur News. महानगरपालिका के स्वच्छता विभाग की ओर से केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नेहरूनगर ज़ोन स्थित भगवती गर्ल्स स्कूल में ‘वॉल आर्ट’ अभियान चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने देशभक्ति और स्वच्छता विषय पर सुंदर चित्र बनाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को तिरंगे का इतिहास और स्वच्छता का महत्व समझाया। सभी विद्यार्थियों को अपने घर पर तिरंगा फहराने और आस-पास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर एकता और देशप्रेम का संदेश दिया।

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम

मनपा द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों, सांस्कृतिक सभागृहों और नाट्यगृहों में तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, केंद्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के ‘तिरंगा गीत’ कार्यक्रम में सामूहिक गायन भी होगा।

  • 11 अगस्त से फ्रीडम पार्क, ज़ीरो माइल पर तिरंगा कैनवास में नागरिकों को देशभक्ति संबंधी नारे लिखने का अवसर मिलेगा।
  • 12 अगस्त को सिविल लाइंस स्थित रामगिरी में ‘तिरंगा मैराथन दौड़’ आयोजित की जाएगी।

इसी दिन ‘तिरंगा ट्रिब्यूट’ कार्यक्रम के तहत वसंतराव नाईक शासकीय समाज विज्ञान संस्थान (मॉरिस कॉलेज) में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद जवानों को स्मरण करते हुए, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सैनिक, वीर नारियों और सेना के जवानों का सम्मान किया जाएगा।

उद्यानों में बनेगा सेल्फी प्वाइंट

12 से 15 अगस्त तक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में ‘तिरंगा सेल्फी प्वाइंट’ स्थापित किए जाएंगे

  • पूर्व नागपुर: आंबेडकर उद्यान
  • मध्य नागपुर: चिटणीस पार्क
  • दक्षिण-पश्चिम नागपुर: अजनी चौक
  • पश्चिम नागपुर: फुटाला तालाब
  • दक्षिण नागपुर: ज्ञानेश्वर उद्यान
  • उत्तर नागपुर: झूलेलाल पार्क

नागरिक इन सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड कर प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे।

Created On :   10 Aug 2025 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story