Nagpur News: आयुक्त समेत अधिकारियों ने कृत्रिम टैंकों का निरीक्षण कर विसर्जन व्यवस्था का लिया जायजा

आयुक्त समेत अधिकारियों ने कृत्रिम टैंकों का निरीक्षण कर विसर्जन व्यवस्था का लिया जायजा
  • गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू
  • कच्छी विसा में विसर्जन टैंक तैयार

Nagpur News. महानगरपालिका आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने सोमवार को शहर में गणेश विसर्जन व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अधीक्षक अभियंता श्वेता बनर्जी के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। पुलिस लाइन टाकली में विसर्जन टैंक तैयार होने के बावजूद वहाँ पहुँचने के रास्ते और अन्य आवश्यक सुविधाएँ पूरी नहीं हुई हैं। इस पर आयुक्त ने शीघ्र अस्थायी व्यवस्था कर विसर्जन की तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने कहा कि 6 फीट तक की प्रतिमाओं का विसर्जन अस्थायी टैंकों में और 6 फीट से बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन आरसीसी टैंकों में किया जाए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, उपायुक्त राजेश भगत, अशोक गराटे, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. गजेन्द्र महल्ले, अधीक्षक अभियंता श्वेता बनर्जी, कार्यकारी अभियंता राजेश दुपारे, यांत्रिकी अभियंता राजेश गुरूमुले, सुनील उईके, उप अभियंता प्रशांत वाघमारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डॉ. चौधरी ने कच्छी विसा और गोरेवाड़ा स्थित कृत्रिम टैंकों का भी निरीक्षण किया।

गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू

नगर निगम ने सार्वजनिक मंडलों से ऑनलाइन अनुमति हेतु पोर्टल शुरू कर दिया है। शहर में गणेश विसर्जन के लिए 415 अस्थायी कृत्रिम टैंक बनाए जाएंगे। बड़ी प्रतिमाओं के लिए कोराडी के अलावा कच्छी विसा, गोरेवाड़ा, गांधीसागर और सोनेगांव तालाब के कृत्रिम टैंकों का उपयोग किया जाएगा।

कच्छी विसा में विसर्जन टैंक तैयार

लकड़गंज जोन के अंतर्गत कच्छी विसा में कृत्रिम आरसीसी विसर्जन टैंक का निर्माण पूरा हो गया है। 3 अप्रैल 2023 को राज्य सरकार ने निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। लगभग ₹1.50 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य की जिम्मेदारी 12 मार्च 2024 को प्रशांत कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी गई थी।

कुल 801.24 वर्गमीटर क्षेत्र में विसर्जन टैंक, 567 वर्गमीटर क्षेत्र में पाथवे, सौंदर्यीकरण, सुरक्षा दीवार और एक बोरवेल का निर्माण किया गया है।

गोरेवाड़ा में भी निर्माण पूरा

  • गोरेवाड़ा परिसर में भी कृत्रिम आरसीसी विसर्जन टैंक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। निर्माण प्रस्ताव को 3 अप्रैल 2023 को मंजूरी दी गई थी और कुल लागत ₹14.13 करोड़ तय हुई थी। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी 12 मार्च 2024 को आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी गई थी।
  • कुल 8,958.62 वर्गमीटर क्षेत्र में से 796 वर्गमीटर में विसर्जन टैंक, 6,728.46 वर्गमीटर में पाथवे, सौंदर्यीकरण, रिटेनिंग वॉल और सुरक्षा दीवार बनाई गई है। इसके अलावा 877 वर्गमीटर में उद्यान, निर्माल्य शेड, रेस्ट रूम, मंच, सार्वजनिक शौचालय, दो वॉच टावर और एक बोरवेल का निर्माण किया गया है।

Created On :   11 Aug 2025 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story