वारदातें: चोरों ने उड़ाई लाखों की रकम, दूसरे मामले में मकोका का आरोपी घातक शस्त्र के साथ धराया

चोरों ने उड़ाई लाखों की रकम, दूसरे मामले में मकोका का आरोपी घातक शस्त्र के साथ धराया
  • नकदी 4 लाख और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ
  • आरोपियों की तलाश में खंगाले जा रहे है सीसीटीवी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. एक परिवार के उमरा जाते ही उनके घर में चोरी हो गई। किसी ने लाखों रुपए की नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ किया है। जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। क्षेत्र की नूरी कॉलोनी निवासी सोहेल असलम खान 35 वर्ष निजी कारोबार करता है। धार्मिक यात्रा के चलते वह परिवार के साथ सऊदी अरब के उमरा गए हुए थे। उसके घर में कोई नही था। मौका देखकर किसी ने 5 से 29 अगस्त 2024 के बीच में ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। बेडरूम की अलमारी से करीब 4 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल पौने पांच लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया है। इस बीच सोहेल ने अपने मित्र को फोन कर घर की देखरेख करने के लिए कहा था। जिससे 29 अगस्त को मित्र ने उसके घर जाकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का पूरा सामन बिखरा पड़ा हुआ था। सोहेल को यह जानकारी देने के पश्चात मित्र ने संबंधित थाने को भी सूचित किया। जिससे श्वान पथक और फिंगर प्रींट विशेषज्ञ के साथ आला पुलिस अधिकारी दल-बल सहित मौके पर पहुंचे थे। पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है और ना ही उन्होंने ताला टूटने की आवाज सुनी थी। इस बीच पुलिस ने आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले। संदिग्धों की धरपकड़ शुरु की, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

मकोका का आरोपी घातक शस्त्र के साथ दबोचा गया

उधर पुलिस की सतर्कता से अनहोनी टल गई है। घातक शस्त्र से लैस मकोका के आरोपी को अपराध शाखा के यूनीट क्रमांक चार की टीम ने कार्रवाई कर उसे सक्करदरा पुलिस थाने के सुपुर्द किया गया है। इस बीच रविवार की दोपहर उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अकरम उर्फ तिर्री मोहम्मद असलम 31 वर्ष सर्वश्री नगर दिघोरी निवासी है। वह कुख्यात बदमाश है। विविध स्थानों में उसके खिलाफ गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। इस कारण पुलिस ने तिर्री और उसके साथियों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई कर शिकंजा कसा था, लेकिन इसकी भनक लगते ही वह फरार हो गया था। इस बीच अपराध शाखा की यूनीट नंबर चार को वह संदिग्ध स्थिति में घूमते दिखा। रुकने का इशारा करने के बाद भी वह पुलिस को देखकर भाग निकलने की फिराक में था। इससे पुलिस को उस पर शक हुआ। वह भाग निकलने में सफल होता, उसके पहले ही पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कमर में छुपाया हुआ चाकू पुलिस के हाथ लगा है। पड़ताल करने पर आरोपी मकोका में फरार होने का पता चला। अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Created On :   1 Sept 2024 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story