- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इन्फ्लुएंजा से फिर 3 मौत, विश्लेषण...
नागपुर जिला: इन्फ्लुएंजा से फिर 3 मौत, विश्लेषण समिति की हुई बैठक
- मनपा क्षेत्र में इन्फ्लुएंजा एएच 1एन1 से मौत - 10
- इन्फ्लुएंजा ए एच3 एन2 से मौत- 1
- अन्य क्षेत्र के इन्फ्लुएंजा एएच1एन1 से मौत - 5
- इन्फ्लुएंजा ए एच3 एन2 मौत - 1
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को बैठक लेकर इन्फ्लुएंजा मृत्यु विश्लेषण समिति से समीक्षा की गई। बैठक में इन्फ्लुएंजा ए से संदिग्ध मौत के तीन मरीजों की जानकारी और दस्तावेज रखे गए। इनमें से दो मरीज शहर और 1 मरीज मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से था। तीनों मरीजों की मौत को इन्फ्लुएंजा एएच 1 एन1 से मौत होने को प्रमाणित किया गया। एक जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू मृत्यु विशलेषण समिति की 11 बैठकों में 15 मृत्यु इन्फ्लुएंजा एएच1 एन1 से होने को प्रमाणित किया जा चुका है। मनपा क्षेत्र के 10 मरीजों का समावेश है। विगत शुक्रवार को भी शहर के 1 मरीज की इन्फ्लुएंजा एएच3 एन2 से मौत को प्रमाणित माना गया है।
शहर में जनवरी से अब तक इन्फ्लुएंजा, इन्फ्लुएंजा एएच1एन1 से 61 मरीजों को संक्रमित पाया गया है। 45 मरीज अब तक स्वस्थ्य होने के साथ ही 8 मरीज उपचार ले रहे हैं। बैठक में मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, स्वास्थ्य अधिकारी (संक्रमणरोग) डॉ. गोवर्धन नवखरे, मेयो अस्पताल के सूक्ष्मजीव शास्त्र विभाग के प्रा. डॉ. रवींद्र खड़से, स्वास्थ्य अधिकारी उपसंचालक कार्यालय डॉ. प्रांजला पेटकर, मेयो के औषध वैद्यकशास्त्र विभाग के सहायक प्रा. डॉ. गुंजन दलाल, मेडिकल कॉलेज के सहयोगी प्रा. डॉ. जितेंद्र भगत सहित निजी अस्पताल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Created On :   8 Nov 2023 6:55 PM IST