- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोंडवाना एक्सप्रेस में तीन महिला...
चोरी: गोंडवाना एक्सप्रेस में तीन महिला चोर गिरफ्तार
- रायपुर रेलवे स्टेशन पर की थी चोरी
- 2 लाख से अधिक के आभूषण जब्त
- जनरल कोच में सवार थीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के आभूषण चुराने के बाद नागपुर भाग रहीं तीन महिलाएं भंडारा स्टेशन पर पकड़ी गईं। उनके कब्जे से आभूषण, मोबाइल, लैपटॉप सहित 2 लाख 77 हजार रुपए का माल बरामद किया गया। कार्रवाई नागपुर-भंडारा रेलवे सुरक्षा व्यवस्था ने की।
नागपुर आ रही थीं, भंडारा में पकड़ा : सुरक्षा अभियान के तहत सोमवार को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, नागपुर से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भंडारा रोड को सूचना दी गई कि, गाड़ी संख्या 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस के पीछे के जनरल कोच में तीन संदिग्ध महिलाएं रायपुर रेलवे स्टेशन से यात्री का समान चुराकर नागपुर जा रही हैं I सूचना प्राप्त होते ही उपनिरीक्षक दीपक कुमार एवं बल के सदस्यों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोंडवाना एक्सप्रेस का भंडारा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नं.-1 पर आगमन होते ही जनरल कोच में सघन खोजबीन कर फोटो के आधार पर तीन संदिग्ध महिलाओं को नीचे उतारा। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भंडारा रोड में लाने के बाद डिटेक्टिव विंग, रेसुब नागपुर के अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से महिला अधिकारी ने गवाहों के समक्ष तीनों महिलाओं से पूछताछ की।
यह हैं आरोपी महिलाएं : पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम रेणु सुनील पात्रे (24), सादुरी सुभाष लोढे (35), काजल संग्राम लाड़े (25) बताया। तीनों के बैग की तलाशी लेने पर उसमें सोने के आभूषण (43.11 ग्राम) मिले। चांदी के भी आभूषण और मोबाइल भी बरामद किए गए। माल की की कुल कीमत 2 लाख 77 हजार बताई गई है। महिलाओं ने पूछताछ में रायपुर रेलवे स्टेशन पर चोरी करने की बात स्वीकार की है।
Created On :   4 Oct 2023 2:46 PM IST