पेट्रोल भरवाते समय बाइक में लगी आग, मोबाइल पर कर रहा था बात

पेट्रोल भरवाते समय बाइक में लगी आग, मोबाइल पर कर रहा था बात
हिदायत के बावजूद फोन पर बातें करते हैं लोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पंपकर्मी व दमकल विभाग की सतर्कता से आगजनी की दो घटनाएं टल गईं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पेट्रोल पंप पर मोबाइल पर बात करते बाइक में आग लग गई। दूसरी घटना में पेट्रोल पंप के पास डीपी में आग लग गई। चाैबीस घंटे के भीतर शहर व जिले में हुईं आग लगने की दो घटनाओं से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पंप पर पेट्रोल भरते समय मोबाइल पर बात न करें या फिर मोबाइल स्विच ऑफ रखें, की सूचना चस्पा होती है। बावजूद कुछ चालक सूचनाओं को नजरअंदाज करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जो नागपुर जिले का बताया जा रहा है।

यह घटनाक्रम : वीडियो में कैद घटनाक्रम में बाइक पर डबल सीट आए दो व्यक्ति पंप पर पेटोल भरवा रहे हैं। बाइक चालक मोबाइल पर बात कर रहा है। इस दौरान बाइक की टंकी में अचानक आग भड़क गई। दोनों व्यक्ति बाइक को वहीं छोड़कर जान बचाकर भाग जाते हैं। यह देख सतर्क पंपकर्मी आनन-फानन में वहां रखे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाता है और एक बड़ी अनहोनी टाल देता है। इस घटना से कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया था।

शार्ट सर्किट से डीपी में लगी आग : दूसरी घटना सदर परिसर में मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे हुई। पंप के पास लगी बिजली विभाग की डीपी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। बाजू में पेट्रोल पंप होने से वहां भी कुछ समय के लिए हड़कंप मचा रहा। इस बीच सूचना िमलते ही एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

Created On :   21 Jun 2023 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story