अधिकारी गए,निकल, नेम प्लेट रही लटक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राजस्व विभाग में उपजिलाधीश स्तर के दो अधिकारी तबादला आदेश प्राप्त होते ही यहां से कार्यमुक्त हो गए, लेकिन उनके नाम की पट्टिका अभी भी उनके चेंबर के आगे टंगी हुई है।

लोग हो रहे परेशान : नागपुर शहर में हर दिन वीवीआईपी की मूवमेंट रहती है। वीवीआईपी नियमित रूप से नागपुर आने से उपजिलाधीश (प्रोटोकॉल) का पद काफी अहम हो गया है। उपजिलाधीश (प्रोटोकॉल) जगदीश कातकर ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश मिलते ही यहां से चले गए। रिलीवर का इंतजार किए बगैर ही वे यहां से कार्यमुक्त होकर निकल गए। इसी तरह उपजिलाधीश (भूसंपादन) शिवनंदा लंगडापुरे भी ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश मिलते ही यहां से कार्यमुक्त हो गई। दोनों अधिकारी यहां से गए आैर बाद में जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली। दोनों अधिकारी जिलाधीश से चर्चा करते ताे शायद रिलीवर आने तक रुकने की सूचना इन्हें दी जा सकती थी। फिलहाल ये दोनों ही पद रिक्त पड़े हुए हैं, लेकिन दोनों ही अधिकारियों के चेंबर के आगे इनकी नामपट्टिका अभी भी टंगी हुई है। काम के सिलसिले में आनेवाले लोग नामपट्टिका देखकर यहां पहुंच जाते हैं। बाद में पता चलता है कि यहां कोई अधिकारी अभी तक आया नहीं है। फिलहाल ये दोनों पद प्रभारी के भरोसे चल रहे हैं। चर्चा यहीं है कि जब दोनों पद खाली है, तो पूर्व में पदस्थ अधिकारियों की नामपट्टिका क्यों टंगी हुई है।

Created On :   6 May 2023 5:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story