डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपी पकड़ाए

डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपी पकड़ाए
पुलिस ने माल भी किया जब्त

डिजिटल डेस्क, उमरेड(नागपुर)। उमरेड पुलिस की टीम को उमरेड से मकरधोकड़ा नाइट पेट्रोलिंग के दौरान कान्हवा ग्राम के समीप बाइक खड़ी कर पेड़ के पीछे छिपकर डकैती डालने की योजना बना रहे छह लोगों को दबोच लिया।

81,260 रुपए का माल जब्त

पकड़े गए आरोपियों में गुलाम अकबर वालिद अब्दुल हमीद सिद्धीकी (27), मो. नुरतास वालिद सलीम सिद्धीकी (23), आकाश साबले (20), राहुल साबले (20), तथा 2 नाबालिग, सभी माजरी, जिला-चंद्रपुर निवासी हैं। इस दौरान पुलिस ने समीप खड़ी बाइक (एम.एच.-34-बी.एस.-7794) के हैंडल पर लटकी बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 9 ब्लेड, आरी, पेपर कटिंग चाकू जब्त किया। वही दूसरी खड़ी मोपेड (एम.एच.-29-ए.वी.-9174) की डिक्की में धारदार कुल्हाड़ी, 2 पाने, पेचकस, मिर्च पाउडर पैकेट, ऐसा कुल 81,260 रुपए का माल जब्त किया। हवलदार प्रदीप चवरे की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 399 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को पुलिस की रिमांड पर लिया गया है। बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर अलग-अलग थाने में चोरी, हत्या जैसे कई गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक बट्टूलाल पांडे कर रहे हंै।

Created On :   21 Jun 2023 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story