- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बाबुलखेड़ा के अनधिकृत साप्ताहिक...
बाबुलखेड़ा के अनधिकृत साप्ताहिक बाजार को हटाया
- अनधिकृत साप्ताहिक बाजार को हटाया
- बाबुलखेड़ा में कार्रवाई
- दिनशॉ फैक्टरी तक का अतिक्रमण हटाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा प्रवर्तन विभाग के तोड़ू दस्ते ने सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों में अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की। हनुमान नगर जोन अंतर्गत तुकड़ोजी पुतला से छोटा ताजबाग, म्हालगी नगर, बेसा पॉवर हाउस, छोटा ताजबाग और सुपर हॉस्पिटल तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान रास्ते के दोनों तरफ से फुटपाथ पर अवैध तरीके से लगाए गए ठेले व दुकानें हटाकर परिसर को अतिक्रमण मुक्त किया। इस दौरान अनुमानित 28 अतिक्रमण हटाए गए और 2 ठेले जब्त किए गए।
मंगलवारी जोन
मंगलवारी जोन अंतर्गत पागलखाना चौक से मानकापुर चौक, जाफर नगर से गिट्ठीखदान चौक, दिनशॉ फैक्टरी तक का अतिक्रमण हटाया गया।
धंतोली जोन
धंतोली जोन अतंर्गत मनपा के बाबुलखेड़ा यूपीएचसी के पास हर सोमवार को अनधिकृत रूप से बड़े पैमाने पर अनधिकृत बाजार लगता है। उस पर कार्रवाई की गई। इस दौरान सब्जी व फल विक्रेताओं ने ठेले व दुकान लगाकर सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण किया था, जिससे यातायात बाधित होकर जाम की स्थिति बन रही है। सोमवार को इस अनधिकृत साप्ताहिक बाजार को पूरी तरह हटाया गया। 3 ठेले जब्त किए गए। कार्रवाई अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त हरीश राऊत, प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में विनोद कोकर्ड़े, भास्कर मालवे व अन्य ने की।
Created On :   27 Jun 2023 7:45 PM IST