दर्दनाक: ट्रक की टक्कर से मामा-भांजा गंभीर जख्मी, अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे

ट्रक की टक्कर से मामा-भांजा गंभीर जख्मी, अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे
  • अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे
  • 40 वर्षीय संदीप गुप्ता की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कलमना में पानी के टैंकर की चपेट में आने से पुराना लोहा जमा कर बेचने वाले 40 वर्षीय संदीप गुप्ता की मौत हो गई। मानकापुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजा गंभीर जख्मी हो गए। घायल मो. इमरान वल्द अब्दुल मजीद (33) और मो. बिलाल (8) है। फरार दोनों आरोपी वाहन चालकों की संबंधित थाने की पुलिस तलाश कर रही है।

हादसा-1

कुंदनलाल गुप्ता नगर, मेश्राम आटा चक्की के पास, यशोधरा नगर निवासी प्रदीप जवाहर गुप्ता (36) ने कलमना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रदीप का बड़ा भाई संदीप गुप्ता पुराना लोहा जमा कर उसे कबाड़ में बेचता था। गत 30 सितंबर को दोपहर करीब 3.45 बजे संदीप एक्टिवा (एम.एच.-49-बी.ए.-9527) पर जा रहा था। भरतवाड़ा रोड पर श्रीराम चौक में गिरनार बैंक के पास संदीप की एक्टिवा को अज्ञात पानी टैंकर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मार दी। इस दौरान संदीप टैंकर चपेट में आ आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टैंकर सहित फरार हो गया। जवाहर गुप्ता की शिकायत पर कलमना थाने की महिला सहायक पुलिस निरीक्षक दंडवते ने अज्ञात पानी टैंकर चालक पर धारा 279, 304(अ) व सहधारा 134, 177 के तहत मामला दर्ज किया है।

हादसा-2

गांधी ले-आउट, जाफर नगर निवासी मो. रिजवान अब्दुल मजीद (30) ने मानकापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि, गत 30 सितंबर को रात करीब 12.30 बजे उसका बड़ा भाई मो. इमरान अब्दुल मजीद अपने भांजे मो. बिलाल को लेकर हीरो होन्डा स्प्लेंडर मोटर साइकिल (एम.एच.-31-ई.आर.-8976) पर लेकर जा रहा था। न्यू गांधी ले-आउट में अरकम स्कूल के पास से गुजरते समय पीछे से आ रहे ट्रक (एम.एच.-31-डब्ल्यू.-4208) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर मो. इमरान की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में इमरान और उसका भांजा बिलाल नीचे गिरने से गंभीर जख्मी हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। जख्मी इमरान और बिलाल को क्रिटी जोन अस्पताल, जाफर नगर में भर्ती कराया गया है। फरार ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ट्रक चालक की तलाश मानकापुर पुलिस कर रही है।

Created On :   2 Oct 2023 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story