बिल्डर के निवास में घुसे चोर, नकद सहित जेवर उड़ा ले गए

बिल्डर के निवास में घुसे चोर, नकद सहित जेवर उड़ा ले गए
परिवार के सभी लोग बाहर गए थे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सक्करदरा क्षेत्र में एक बिल्डर के घर के पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अज्ञात चोर गहने व नकदी सहित लाखों रुपए का माल समेट कर ले गए। चोरों ने करीब 8.19 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया। घटना के समय बिल्डर स्वप्निल सुरेश मरजीवे और उनके परिवार के लोग बाहर गए थे। घटना 18 जून को सुबह 9.30 से 12 बजे के बीच हुई। न्यू सूभेदार ले-आउट, सक्करदरा निवासी स्वप्निल मरजीवे (40) ने सक्करदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

नकद 6.30 लाख रुपए चुराए : स्वप्निल बिल्डर है और घटना के दिन वह माता-पिता के साथ बहन के घर गया था। पत्नी और भाभी किसी रिश्तेदार को देखने अस्पताल गई थीं। कुछ समय के बाद स्वप्निल की पत्नी घर लौटी, तो उसे मुख्य दरवाजे का ताला खुला हुआ दिखा। वह घर के अंदर गई, तो हॉल में पलंग का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा दिखा। शंका होने पर वह स्टाेर रूम में गई, तो वहां आलमारी भी खुली हुई दिखाई दी। उसने तुरंत स्वप्निल को फोन पर इसकी जानकारी दी। स्वप्निल ने घर जाकर देखा, तो चोर करीब 1.89 लाख रुपए के सोने के गहने, बेडरूम में पलंग में रखे 6.30 लाख रुपए नकद सहित करीब 8.19 लाख का माल चुरा ले गए थे। चोर घर में पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे थे। स्वप्निल मरजीवे की शिकायत पर उपनिरीक्षक अरबट ने धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   20 Jun 2023 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story