यूनिवर्सिटी : अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगा नया पाठ्यक्रम

यूनिवर्सिटी : अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगा नया पाठ्यक्रम
  • बीएससी, बीसीए, बी.कॉम बीबीए में नई शिक्षा नीति
  • अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगा नया पाठ्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विवि ने अपने यहां नई शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। अगले शैक्षणिक सत्र से नया पाठ्यक्रम लागू होगा। विवि ने स्पष्ट किया है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार उसने बीएससी, बीसीए, बी.कॉम, बीबीए, बीएससी फायनांस, बीए मास कम्यूनिकेशन जैसे पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली बीते दिनों तैयार की थी, जो विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बदलाव का विकल्प खुला

शुक्रवार को जारी अधिसूचना में विवि ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार ने इस पाठ्यक्रम को शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू करने के निर्देश दिए हैं। आगामी कुछ दिनों में अगर राज्य सरकार इसमें कोई बदलाव करती है, तो विवि उसे अपनाएगा, अन्यथा इसी पाठ्यक्रम को अगले सत्र से पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते 5 जून को ही नागपुर विवि ने अपने सभी प्रथम वर्ष पाठ्यक्रमों में नई शिक्षा नीति लागू करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन इसके बाद राज्य उच्च शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने घोषणा कर दी कि नई शिक्षा नीति पर एक राज्य स्तरीय समिति बनेगी, जिसमें विविध विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि मिल कर सामयिक दिशा-निर्देश बनाएंगे, उसके बाद ही इस नीति को लागू किया जाएगा।

निर्णय पर रोक लगी थी

शिक्षा मंत्री की घोषणा के तुरंत बाद नागपुर विवि ने अपने निर्णय पर रोक लगा कर इस शैक्षणिक सत्र को पुराने प्रारूप के अनुसार ही चलाने का फैसला लिया था। तबसे शिक्षा वर्ग की नजर नागपुर विश्वविद्यालय की ओर टिकी हुई थी कि विवि अब नई शिक्षा नीति कब से लागू करेगी। आखिरकार शुक्रवार को विवि ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है।

Created On :   2 Sept 2023 10:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story