- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बेमौसम बारिश ने दी दस्तक, बार-बार...
भंडारा: बेमौसम बारिश ने दी दस्तक, बार-बार होनेवाली बारिश से किसानों की समस्या लगातार बढ़ी
- जिले में अनेक स्थानों पर रूक-रूककर बारिश
- बार-बार होनेवाली बारिश से किसानों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही
डिजिटल डेस्क, भंडारा. मौसम विभाग के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में फिर एक बार बेमौसम बारिश ने दस्तक दी है। सोमवार रात्रि से जिले में अनेक स्थानों पर रूक-रूककर बारिश हो रही हैं। कुछ दिन पहले हुई बेमौसम बारिश के कारण जिले में धान समेत अन्य फसलों का भारी नुकसान हुआ है। इनदिनों जिले में धान कटाई और चुराई का काम जोरशोर से शुरू है। इस स्थिति में मौसम के बदलाव ने किसानों को चिंता में डाल दिया हंै। कृषि विभाग ने नुकसान का जायजा लेकर पंचनामे करने शुरू कर दिए। पर बार-बार होनेवाली बारिश से किसानों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में किसानों के हाथ कितनी फसल आएगी, इसे लेकर संभ्रम बना हुआ है। सोमवार रात्रि से भंडारा जिले में अनेक स्थानों पर रूक-रूककर बारिश हो रही है। जो गुरुवार, 7 दिसंबर तक ऐसे ही शुरू रहने की संभावना है। अचानक हुए मौसम में बदलाव ठंडक बढ़ गई है। मंगलवार को दिन भर ठंडी हवाएं चलती रही। ऐसे में नागरिकों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।
Created On :   6 Dec 2023 7:20 PM IST