रेलवे स्टेशन की तरह वनबाला का भी होगा अपना प्लेटफार्म

रेलवे स्टेशन की तरह वनबाला का भी होगा अपना प्लेटफार्म
  • सेमिनरी हिल्स में रेल प्रशासन करेगा निर्माण
  • बच्चों को लुभाती रही है वनबाला

निज संवाददाता| नागपुर.

अब सेमिनरी हिल्स में बच्चों के लिए एक छोटा सा रेलवे स्टेशन बनेगा, जहां से प्रति दिन सुबह व शाम को वनबाला रेल गाड़ी बच्चों को लेकर दौड़ लगाएगी। वन विभाग की ओर से यह काम रेलवे प्रशासन को सौंपा गया है। रेलवे की ओर से जल्द ही यह छोटा व आकर्षक स्टेशन बच्चों के लिए बनाया जाने वाला है। बता दें कि पटरी खराब होने की वजह से वनबाला को बंद रखा गया है। फिलहाल, इसके पटरी निर्माण का काम रेल प्रशासन को दिया गया है। ऐसे में अब रेल प्रशासन की मदद से यहां एक छोटे से रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाने वाला है, जिसमें प्लेटफार्म से लेकर टिकट काउंटर आदि की व्यवस्था रहने वाली है। अब तक यह सारी व्यवस्था नहीं थी।

बच्चों को लुभाती रही है वनबाला

हरियाली से भरा सेमिनरी हिल्स शहर का आकर्षक इलाका है। यहां ज्यादातर जमीन वन विभाग में आने से पेड़ों की बहुत ज्यादा मौजूदगी है। बालोद्यान, जापानी गार्डन के अलावा यहां और भी गार्डन हैं। बच्चों के लिए यहां एक छोटी रेल गाड़ी भी चलाई जाती रही है, जो 3 किमी की फेरी हरियाली के बीच से लगाती है। कोरोना संक्रमण के पहले यहां प्रति दिन दो बार इस ट्रेन को चलाया जा रहा था। लेकिन कोरोना में हुई तालाबंदी के बाद से इसे बंद रखा गया। कोरोना का अलर्ट खत्म होने के बाद इसे शुरू करने का विचार वन विभाग ने किया था, लेकिन पटरी के नीचे लकड़ी की स्लीपर बुरी तरह से सड़ गई थी। ऐसे में यहां से गाड़ी को चलाना दुर्घटना को न्योता देनेवाला था। वन विभाग ने इसके लिए मध्य रेलवे नागपुर मंडल की मदद ली, जिसके बाद यहां पटरी निर्माण का काम शुरू किया। भंडारा से मंगाए स्लीपर की मदद से इसका काम हो रहा है।

अब बनेगा स्टेशन भी : दोनों विभाग के अधिकारियों की मानें तो यहां एक छोटा रेलवे स्टेशन भी बनाया जा रहा है, जहां चढ़ने व उतरने के लिए दो प्लेटफार्म होंगे। इस प्लेटफार्म पर टिकट काउंटर रहेगा। बैठने के लिए व्यवस्था भी रहेगी। इससे पहले केवल टिकट काउंटर था। बच्चे अस्त-व्यस्त तरीके से यहां-वहां खड़े रहते थे। अब ट्रेन जहां से शुरू होती है, वहां वनबाला स्टेशन का गेट बनेगा।

जल्द से जल्द साकार करेंगे

आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे नागपुर मंडल के मुताबिक रेलवे की ओर से वन विभाग अंतर्गत बच्चों की वनबाला के लिए एक छोटा स्टेशन साकार किया जाने वाला है। जितना जल्दी हो सकता है, इस दिशा में काम किया जाएगा।


Created On :   24 July 2023 7:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story