वीडियो वायरल : तेज गर्मी में दौड़ रही थी ट्रेन, अचानक डिब्बे में होने लगी बरसात

वीडियो वायरल : तेज गर्मी में दौड़ रही थी ट्रेन, अचानक डिब्बे में होने लगी बरसात
रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन में अचानक बरसात होने लगी। डिब्बे में कॉकरोच की बारात लगी रही। परेशानी में सफर पूरा हुआ।

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेल विभाग के बड़े बड़े दावों की उस वक्त पोल खुलती नजर आई, जब तेज गर्मी में दौड़ रही ट्रेन में अचानक बरसात होने लगी। जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, इतना ही नहीं डिब्बे में कॉकरोच की बारात लगी रही। खाना खाते समय और सोते समय ट्रेन की सीट पर भी कॉकरोच चलते दिखे। जिससे छोटे बच्चे डर रहे थे। ट्रेन में बैठे एक यात्री ने टॉयलेट के पास हो रही बारिश का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


यह नजारा 12771 सिकंदराबाद-रायपुर सुपरफास्ट ट्रेन में देखने को मिला। कोच नं. एस-5 में टॉयलेट के लिए बनी टंकी से कोच के अंदर इस कदर पानी गिर रहा था, मानो बारिश हो रही हो। इस कोच में 11 मई को सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि नागपुर से जैसे ही ट्रेन रवाना हुई, तो कुछ देर बाद वो टॉयलेट की ओर जाने लगे, तभी अचानक तेजी से पानी कोच में गिरने लगा। जिससे वहां से गुजरने वाले यात्री भी भीग गए थे।



रायपुर तक सफर के दौरान सीट पर बैठना मुश्किल हो गया था, क्योंकि बड़ी संख्या में छोटे-छोटे कॉकरोच परेशान कर रहे थे। स्टेशन से निर्धारित समय पर चली ट्रेन रायपुर करीब 3 घंटे विलंब से पहुंची। इसी बीच यात्री अपने बर्थ पर आराम भी नहीं कर सका। उसे डर सता रहा था कि बर्थ पर यदि वह सोया, तो कहीं कॉकरोच कान में न घुस जाए। पूरे सफर के दौरान एक भी सफाईकर्मी नजर नहीं आया। टॉयलेट के पास गंदगी और बदबू से सीट पर बैठना मुश्किल हो रहा था। यात्री ने बताया कि उसने जैसे-तैसे अपनी यात्रा पूरी की।



Created On :   14 May 2023 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story