नागपुर: पंडालों में कला व संस्कृति के दर्शन, 80 से अधिक दुर्गोत्सव मंडल में आराधना

पंडालों में कला व संस्कृति के दर्शन, 80 से अधिक दुर्गोत्सव मंडल में आराधना
  • खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति
  • विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन
  • 80 से अधिक दुर्गोत्सव मंडल में पहुंचकर श्रद्धालु कर रहे आराधना

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, मध्य और दक्षिण मध्य विधानसभा क्षेत्रों में देवी का जागरण और ढोल-ताशा बजना शुरू हो गया है। देवी आदिमाया, आदिशक्ति दुर्गा की आराधना के इन 9 दिनों में भक्त कला, साहित्य और संस्कृति के दर्शन भी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने त्योहारों और उत्सवों को 'सांस्कृतिक' स्वरूप देने का बीड़ा उठाया है।

80 से अधिक दुर्गोत्सव मंडल में पहुंचकर श्रद्धालु कर रहे आराधना

खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति ने दुर्गोत्सव के दौरान विधानसभा क्षेत्रवार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इनमें पूर्व विधानसभा क्षेत्र में दिघोरी, चिखली प्रवेश नगर, वाठोड़ा ले-आउट, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हजारी पहाड़, काटोल रोड, गणेश नगर, सेमिनरी हिल्स, उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जरीपटका, कलमना, वैशाली नगर, पांचपावली, गौरी गौरा चौक, वाड़ी शामिल हैं। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सोमवार पेठ, शाहू नगर, पिछले तीन दिनों से दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में अभिजीत नगर, सक्करदरा, मानेवाड़ा, विश्वकर्मा नगर, साकेत नगर, मध्य विधानसभा में बांग्लादेश नाइकवाड़ी में 80 से अधिक दुर्गोत्सव मंडल क्षेत्र, इतवारी, प्रेम नगर आदि हैं। यहां पहुंचकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस उत्सव का आनंद ले रहे हैं।

Created On :   20 Oct 2023 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story