- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फुटेज वायरल - सिपाही ने बिजली की...
फुटेज वायरल - सिपाही ने बिजली की डीपी में हाथ डालकर मौत को गले लगाया
- डीपी में हाथ डालने के बाद झटका लगा
- कुछ पल बाद फिर उठा और फिर दोनों हाथ डाल दिए
- पुलिस से पूर्व सेना में सेवा दी थी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिस सिपाही ने विद्युत डीपी का दरवाजा खोलकर उसे दोनों हाथ लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक का नाम काशीनाथ कराडे, पेंशन नगर निवासी है। काशीनाथ द्वारा आत्महत्या करते समय का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हर कोई स्तब्ध रह गया। इससे पूर्व काशीनाथ ने विद्युत डीपी को दोनों हाथ लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया, तो तेज झटका लगने पर वह नीचे जा गिरा। कुछ समय बाद उसने उठकर दोबारा डीपी को हाथ लगाया, तो उसकी मौत हो गई। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। घटना सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे हुई। गिट्टीखदान पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से पूर्व सेना में सेवा दी थी : सिपाही काशीनाथ मूलत: सातारा जिले का कराडवाड़ी गांव का रहने वाले थे। वह पहले सेना में थे। करीब 16 साल देश की सीमा पर कर्तव्य निभाने के बाद वह पुलिस सेवा में भर्ती हो गए। वर्ष 2019 में उनका पुलिस सेवा के लिए चयन हुआ। वर्तमान में वे पेंशन गर में किराए के मकान में रहते थे। उनके पत्नी, दो बच्चे कराडवाड़ी में रहते हैं। मार्च 2022 में प्रशिक्षण पूरा कर वह 10 मई 2023 से नागपुर पुलिस मुख्यालय में तैनात हुए थे।
डीपी के पास जाने के बाद किसी से मोबाइल पर बात की
काशीनाथ सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे पैदल घर से निकले और घर से कुछ दूर महावितरण की विद्युत डीपी के पास पहुंचे। उन्होंने पहले उसका दरवाजा खोला। इस दौरान शायद उनके मोबाइल पर मैसेज आया। वह फोन पर किसी से बातचीत करते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आए। फोन बंद करने के बाद वह फिर डीपी के पास गए और दोनों हाथ को उसके अंदर डाल दिया। करंट का झटका लगने पर वह नीचे गिर पड़े, लेकिन कुछ ही पलों मंे फिर उठे और डीपी के अंदर हाथ डाल दिया। करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
किसी को मैसेज किया और मोबाइल जेब में रख लिया
घटना की जानकारी मिलते ही गिट्टीखदान पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बापू ढेरे ने काशीनाथ के परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी। काशीनाथ किसी बात को लेकर तनाव में थे। आत्महत्या से पहले उन्होंने मोबाइल से मैसेज किया और फोन जेब में रखा था। मैसेज किसे किया? उस मैसेज में क्या लिखा था। इसके बारे में पुलिस जानकारी ले रही है।
Created On :   27 Jun 2023 7:34 PM IST