तस्वीरें निकालीं, तो गोवंश तस्करों ने युवक के पैर पर चढ़ा दी कार

तस्वीरें निकालीं, तो गोवंश तस्करों ने युवक के पैर पर चढ़ा दी कार
  • गिट्टीखदान थाने में मामला दर्ज
  • तो गोवंश तस्करों ने युवक के पैर पर चढ़ा दी कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कार में गोवंश को चुराकर ले जा रहे तस्करों ने एक युवक के पैर पर कार चढ़ा दी। युवक का एक पैर जख्मी हो गया। घायल मनोज सिंह ठाकुर (35), गोधनी रेलवे स्टेशन के पास, मानकापुर निवासी है। मनोज ठाकुर फूड डिलीवरी कंपनी में काम करता है। घटना शनिवार को तड़के करीब 3 बजे एकता नगर, बोरगांव, गोरेवाड़ा रोड पर हुई। पुलिस के अनुसार मनोज ठाकुर को दोपहिया वाहन से जाते समय एकता नगर में कुछ लोग कार में गोवंश लादते दिखाई दिए। मनोज ने कार के पास जाकर मोबाइल से तस्नीरेें निकाली, तो वह घबरा गए। मनोज ने पूछताछ की, तो उन्होंने कार तेज गति से आगे बढ़ाई, जिससे मनोज के पैर के ऊपर से कार का पहिया निकलने से उसका एक पैर जख्मी हो गया। गिट्टीखदान पुलिस ने फरार आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।

Created On :   14 Aug 2023 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story