- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शीत सत्र के बाद प्रीपेड स्मार्ट...
नागपुर: शीत सत्र के बाद प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम होगा शुरू
- स्मार्ट मीटर लगाने का काम
- शीत सत्र के बाद होगा शुरू
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शीत सत्र के बाद प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। मोबाइल की तरह इसे चार्ज किया जाएगा। खास बात यह है कि पैसा खत्म होने के बाद भी शाम 6 बजे से सुबह 10 बजे तक घर में अंधेरा नहीं होगा। दूसरे दिन रिचार्ज करने पर यह पैसा काट लिया जाएगा। रिचार्ज खत्म होने के दो दिन पहले से मोबाइल पर मैसेज आते रहेंगे। कितनी बिजली का इस्तेमाल किया, इसका हर अपडेट मोबाइल पर आता रहेगा। उपभोक्ताओं को गुणात्मक एवं ग्राहकोन्मुख सेवा उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है।
विदर्भ के 65 लाख समेत राज्य में 2 करोड़ 41 लाख प्रीपेड मीटर लगाने का महावितरण का लक्ष्य है। बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत नहीं रहेगी। बिजली की लागत पर उपभोक्ता का पूर्ण नियंत्रण रहेगा। पुराने मीटर बदलकर जो प्री-पेड मीटर लगेंगे, इसका कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। रीडिंग बराबर नहीं हुई, इस झंझट से मुक्ति मिलेगी। प्री-पेड मीटर लगने पर बिजली चोरों की दाल नहीं गलेगी। बिजली हानि कम होने से महावितरण के राजस्व में इजाफा होगा।
Created On :   20 Oct 2023 4:23 PM IST