- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वाईसीएमओयू ने 35 से 75 प्रतिशत तक...
वाईसीएमओयू ने 35 से 75 प्रतिशत तक बढ़ाई फीस
- फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह
- दो पाठ्यक्रमों में ज्यादा विद्यार्थी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. विद्यार्थियों को दुरस्थ शिक्षा प्रदान करने वाले यशवंतराव चौहान महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय (वाईसीएमओयू) ने अपनी फीस बढ़ा कर दोगुनी कर दी है। इसी शैक्षणिक सत्र से बीए, बीएससी और बी.कॉम जैसे विविध पाठ्यक्रमों के लिए यह बढ़ोतरी लागू की गई है, जिसके बाद विद्यार्थियों में तनाव बढ़ गया है।
दो पाठ्यक्रमों में ज्यादा विद्यार्थी
गौरतलब है कि जो विद्यार्थी आर्थिक या किसी भी निजी कारण से नियमित शिक्षा नहीं ले पाते, वे वाईसीएमओयू के दुरस्थ शिक्षा के जरिए अपनी उच्च शिक्षा पूरी करते हैं। नागपुर में भी इसका एक केंद्र है। 1 जुलाई 1989 में स्थापित इस विश्वविद्यालय से अब तक 75 से अधिक विद्यार्थियों ने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार विवि ने बीए प्रथम वर्ष और बी. कॉम प्रथम वर्ष की जो फीस अब तक 1702 रुपए थी, उसे अब 75 प्रतिशत तक बढ़ा कर 2988 रुपए कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के आधे से अधिक विद्यार्थी इन्हीं दो पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करते हैं।
फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह : बीएससी पाठ्यक्रम की फीस भी 55 प्रतिशत, डीसीएम की 35 प्रतिशत और एमए की फीस 36 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है। मामले में विवि के विद्वत परिषद के पूर्व सदस्य डॉ. संजय खडक्कार ने विवि से इस बढ़ोतरी के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। डॉ. खडक्कार के अनुसार समाज के वंचित तबके के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर सकें, यही इस विश्वविद्यालय की स्थापना के पीछे का उद्देश्य है। इस तरह अचानक फीस बढ़ाने से इन विद्यार्थियों पर संकट आ जाएगा।
ऐसी बढ़ाई गई है फीस
पाठ्यक्रम पुरानी नई फीस
बीए-1 1702 रु. 2988 रु.
बीए-2 2302 रु. 3608 रु.
बीए-3 2502 रु. 4038 रु.
बीएससी-1 6202 रु. 9628रु.
बीएससी-2 6202 रु. 9518 रु.
बीएससी-3 6202 रु. 9878 रु.
Created On :   21 Aug 2023 7:28 PM IST