कलमेश्वर: रास डांडिया में जमकर थिरक रहे युवा व महिला

  • कलमेश्वर नगर में रासगरबा की धूम
  • जमकर थिरक रहे युवा

डिजिटल डेस्क, कलमेश्वर. नवरात्रि महोत्सव में इस बार कलमेश्वर नगर में रासगरबा की धूम मची है। हुड़को कॉलोनी के छत्रपति शिवाजी दुर्गा मंडल में इस साल रासगरबा के लिए प्रशिक्षण देने वाले डांस मास्टर ने क्लास लगाकर महिलाओं के साथ युवाओं को गरबा की टिप्स दी गई। शिवहनुमान दुर्गा मंदिर के गरबा में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर में महिला भजन मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति जारी रहने की जानकारी भागवत,अशोक बोडे, खेरकर आदि ने दी। वहीं तहसील कार्यालय के पास मांगे परिवार द्वारा पंचमुखी दुर्गा माता के मूर्ति की स्थापना कर भगवान शिव की मूर्ति और भीमा नामक राक्षस वध की मनमोहक झांकी तैयार की गई है। कलमेश्वर राष्ट्रीय संस्कृति मंडल द्वारा आयोजित गरबा का उद्घाटन विधायक सुनील केदार ने किया।

जेएसडब्ल्यू वसाहत में मां दुर्गा के प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना कर स्थापना की गई। पंडित ज्वालाप्रसाद शुक्ल ने बताया कि मां जगदम्बा की विधिपूर्वक पाठ के बाद ही मां के दर्शन कराए जाते हैं। शहर में कई स्थानों पर माता के अनेक रूपों में मूर्तियां स्थापित की गई है।

Created On :   21 Oct 2023 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story