Pune City News: हड़पसर से चलेंगी नांदेड़ और हरंगुल एक्सप्रेस

हड़पसर से चलेंगी नांदेड़ और हरंगुल एक्सप्रेस
  • 26 जनवरी से होगा बदलाव
  • पुणे स्टेशन पर दबाव होगा कम
  • भविष्य में और ट्रेन होंगी शिफ्ट

भास्कर न्यूज, पुणे। रेल प्रशासन ने पुणे-नांदेड़ एक्सप्रेस और पुणे-हरंगुल स्पेशल ट्रेनों को पुणे के बजाय हड़पसर स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया गया है। 26 जनवरी से दोनों ट्रेन हड़पसर से संचालित होने लगेंगी। पुणे स्टेशन पर ट्रेनों और यात्रियों का दबाव कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

रेलवे हड़पसर स्टेशन के पुनर्विकास का काम भी कर रहा है, जो अंतिम चरण में पहुंच गया है। अफसरों ने बताया कि हड़पसर टर्मिनल का लगभग 90% काम पूरा हो चुका है। टर्मिनल को एक विकल्प के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से वहां पहले से 12 नियमित व विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जबकि 10 ट्रेनों को वहां ठहराव दिया गया है। पुणे स्टेशन के विकास और रिमॉडलिंग का काम जारी होने से कुछ ट्रेनों का आगमन-प्रस्थान हड़पसर और खड़की में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है।

भविष्य में और ट्रेन होंगी शिफ्ट

रेल अफसरों ने बताया कि हरंगुल स्पेशल को लोणी, उरूली, येवत, केड़गांव, पाटस और दौंड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। काम पूरा होने के बाद जब हड़पसर टर्मिनल पूरी तरह शुरू हो जाएगा, तब कुछ और ट्रेनों को वहां शिफ्ट किया जाएगा।

बदलाव के साथ यह होगा ट्रेनों का समय

17629 हड़पसर-हुजूर साहब नांदेड़ एक्सप्रेस- रोज रात 9.50 बजे प्रस्थान

17630 हजूर साहब नांदेड़-हड़पसर एक्सप्रेस- सुबह 4.35 बजे आगमन

01487 हड़पसर-हरंगुल स्पेशल- रोज सुबह 6.20 बजे प्रस्थान

01488 हरंगुल-हड़पसर स्पेशल- रात 8.45 बजे आगमन

Created On :   20 Nov 2025 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story