Nashik News: अवैध कॉल सेंटर पर सीबीआई की कार्रवाई - 5 गिरफ्तार, 1 करोड़ रुपए नकदी बरामद

अवैध कॉल सेंटर पर सीबीआई की कार्रवाई - 5 गिरफ्तार, 1 करोड़ रुपए नकदी बरामद
  • अमेज़न सपोर्ट का फर्जी कॉल सेंटर
  • कर्मचारी लाइव ऑपरेट करते हुए मिले

Nashik News. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इगतपुरी स्थित एक रिसॉर्ट से संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में सीबीआई ने साइबर धोखाधड़ी में शामिल 5 आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से 44 लैपटॉप, 71 मोबाइल फोन, सोना, लग्ज़री कारें और एक करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की गई है।

अमेज़न सपोर्ट का फर्जी कॉल सेंटर

सीबीआई ने 8 अगस्त को साइबर फ्रॉड मामले में मुंबई के 6 आरोपियों, कुछ अज्ञात निजी व्यक्तियों और बैंक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने आपस में और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची। उन्होंने “अमेज़न सपोर्ट सर्विसेज” के नाम से एक फर्जी कॉल सेंटर बनाया और फिशिंग तथा भ्रामक कॉल करके लोगों से वित्तीय धोखाधड़ी की।

सीबीआई की जांच में पता चला कि आरोपियों ने इगतपुरी स्थित “रेनफॉरेस्ट रिसॉर्ट” में कुछ कमरे किराये पर लेकर यह कॉल सेंटर चलाया। यहां से वे अमेरिका, कनाडा और अन्य देशों के नागरिकों को निशाना बनाकर गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से धोखाधड़ी कर रहे थे। इस गैरकानूनी कॉल सेंटर को चलाने के लिए उन्होंने डायलर, वेरिफ़ायर और क्लोज़र सहित लगभग 60 ऑपरेटर नियुक्त किए थे।

कर्मचारी लाइव ऑपरेट करते हुए मिले

कार्रवाई के दौरान सीबीआई को 44 लैपटॉप, 71 मोबाइल फोन, अन्य आपराधिक डिजिटल साक्ष्य, 1.20 करोड़ रुपये नकद, 500 ग्राम सोना, लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य की सात लग्ज़री कारें, लगभग 5 लाख रुपये मूल्य की 5000 USDT क्रिप्टोकरेंसी और 1.26 लाख रुपये मूल्य के 2000 कैनेडियन डॉलर के गिफ्ट वाउचर मिले। छापेमारी के समय कॉल सेंटर में कार्यरत 62 कर्मचारी लाइव ऑपरेशन करते हुए पाए गए। मामले की जांच जारी है।

Created On :   10 Aug 2025 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story