- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- कलवण तहसील में प्रधानमंत्री सूर्य...
Nashik News: कलवण तहसील में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर जागरुकता अभियान

- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
- जागरुकता कार्यक्रम का आगाज
- कलवण तहसील में खास आयोजन
Nashik News. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और "सौर कृषि पंप योजना" को लेकर शनिवार (16 अगस्त) को कलवण तहसील के देसराणे गांव में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महावितरण के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता सी.के. थैल और उप कार्यकारी अभियंता योगेश जगदाले उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का उद्देश्य घरेलू उपभोक्ताओं को अपनी छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर स्वयं बिजली उत्पादन में सक्षम बनाना है।
- 1 किलोवाट क्षमता के संयंत्र पर ₹30,000
- 2 किलोवाट क्षमता पर ₹60,000
- 3 किलोवाट क्षमता पर ₹78,000 तक का अनुदान दिया जाएगा।
योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं ने सौर संयंत्र लगाए हैं, उन्हें प्रति माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध होगी। इस अवसर पर महावितरण अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की योजनाओं से भविष्य में लोडशेडिंग जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने नागरिकों से इन योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महावितरण के कनिष्ठ अभियंता आर.के. गायकवाड़, खुशाल देवरे समेत बड़ी संख्या में किसान, ग्रामवासी और युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Created On :   16 Aug 2025 6:34 PM IST