Nashik News: कृषि मंत्री पद को लेकर छगन भुजबल का दावा, अजित पवार ने ऑफर मुझे पहले ही दिया था

कृषि मंत्री पद को लेकर छगन भुजबल का दावा, अजित पवार ने ऑफर मुझे पहले ही दिया था
  • अजित पवार ने ऑफर मुझे पहले ही दिया था
  • छगन भुजबल का दावा
  • मेरे सामने रखे थे अन्य सभी मंत्री पद

Nashik News. मानसून सत्र के दौरान ऑनलाइन रमी खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद माणिकराव कोकाटे को कृषि मंत्री पद से हटाकर क्रीड़ा मंत्री बनाया गया है। इसी बीच, अब राज्य के अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने दावा किया है कि उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कृषि मंत्री का ऑफर सबसे पहले उन्हें ही दिया था। लेकिन, उन्होंने इस मंत्री पद की जिम्मेदारी ग्रामीण परिसर में रहने वाले व्यक्ति को देने का आग्रह किया था, क्योंकि उनका अधिक समय मुंबई जैसे महानगर में गुजरा था।

मेरे सामने रखे थे अन्य सभी मंत्री पद

शुक्रवार को भुजबल ने मंत्री पदों में बदलाव होने के बाद टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि दत्तात्रय भरणे ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। वह कृषि मंत्री पद की जिम्मेदार निभा सकते हैं। एकनाथ शिंदे को साथ में लेकर हम जब सत्ता में पहुंचे, तब अजित पवार ने अर्थ विभाग खुद के पास रखा और अन्य सभी मंत्री पद मेरे सामने रखे थे। चर्चा के बाद सबसे पहले उन्होंने मुझे कृषि विभाग की जिम्मेदारी लेने का अग्रह किया था। लेकिन, मैंने उन्हें इसके लिए ग्रामीण विस क्षेत्र के सदस्य को यह जिम्मा सौंपने की बात कही थी, क्योंकि इस विभाग को लेकर छोटी-बड़ी जानकारी देने वाले अक्सर ग्रामीण क्षेत्र के होते हैं। भरणे को कृषि मंत्री पद संभालने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। दरमियान, भुजबल से कोकाटे को लेकर प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा कि मंत्री पद के मामले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री निर्णय करते हैं। मेरा अधिक बोलना उचित नहीं होगा। गौरतलब हैै कि जिले की राजनीति में कोकाटे और भुजबल के बीच रिश्तों में खटास है। इसलिए कई बार दोनों में शाब्दिक नोंकझोंक भी देखने को मिलती है।


Created On :   1 Aug 2025 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story