Nashik News: अब ई-डेली क्राइम रिपोर्ट्स से अपराधों की दैनिक डिजिटल रिपोर्टिंग और विश्लेषण हुआ आसान

अब ई-डेली क्राइम रिपोर्ट्स से अपराधों की दैनिक डिजिटल रिपोर्टिंग और विश्लेषण हुआ आसान
  • तकनीक से पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता
  • जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन

Nashik News. नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह विभाग महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अधिक से अधिक तकनीक के उपयोग से पुलिस विभाग का कामकाज पारदर्शक, तेज़ और जनहितैषी हो रहा है। यह बात राज्य के जलसंपदा एवं आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने कही। इसमें खास है ई-डेली क्राइम रिपोर्ट्स, जिसके तहत अपराधों की दैनिक डिजिटल रिपोर्टिंग और विश्लेषण की सुविधा मिलेगी। वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में चलाए जा रहे 150 दिन सुधार कार्यक्रम के तहत नाशिक परिक्षेत्र पुलिस के लिए विकसित सॉफ्टवेयर और कार्यालय सुशोभीकरण के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर विधायक सीमा हिरे, विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराले, नाशिक पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बालासाहेब पाटील समेत अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

मंत्री महाजन ने कहा कि अपराधों की जांच और खुलासे में आधुनिक तकनीक का प्रभावी उपयोग देखने को मिल रहा है। इससे नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। आगामी कुंभमेले को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए जनता के सहयोग की आवश्यकता है। इस मौके पर पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में "शासक नहीं, सेवक" नामक शिलालेख का अनावरण भी किया गया।

(नई तकनीकी प्रणालियां इस प्रकार शुरू की गईं )

टास्क मैनेजर एप्लिकेशन – पुलिस विभाग के कार्यों का नियोजन और कार्यक्षमता बढ़ाने हेतु।

विज़िटर्स मैनेजमेंट सिस्टम – कार्यालय में आने वाले नागरिकों के पंजीकरण, पहचान और प्रवेश को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए।

ई-डेली क्राइम रिपोर्ट्स – अपराधों की दैनिक डिजिटल रिपोर्टिंग और विश्लेषण की सुविधा।

Created On :   16 Aug 2025 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story