- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- शहर में तूफानी बारिश से सराबोर हुईं...
Nashik News: शहर में तूफानी बारिश से सराबोर हुईं सड़कें, फसल को लेकर किसान परेशान
- हवा के कारण वृक्षों की टहनियां गिरीं
- विभिन्न इलाकों में रुकरुक कर जोरदार बारिश
Nashik News. शहर के विभिन्न इलाकों में रुकरुक कर जोरदार बारिश हो रही है। ग्रामीण परिसर में किसानों का नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग ने 25 मई तक बेमौसमी बारिश शुरू रहने का अनुमान जताया है। इसलिए नागरिकों ने अलमारियों में रखे हुए छाते और रेनकोट बाहर निकाले हैं। उत्तर महाराष्ट्र के नाशिक, जलगांव, धुलिया, नंदूरबार और अहिल्यानगर के विविध तहसील में बेमौसमी बारिश होने के समाचार मिल रहे हैं। इसका असर कृषि मंडी में पहुंचने वाली फसलों पर हो रहा है। नाशिक शहर में शाम के समय जोरदार नियमित बारिश हो रही है। ग्रामीण परिसर में बारिश होने की खबर है। इससे प्याज, केले और अन्य फसलों का भारी नुकसान हो रहा है। शहर के सिडको, सातपुर, नाशिकरोड, शालीमार, मेनरोड, पंचवटी परिस सहित अन्य इलाकों में बारिश हो रही है। जगह- जगह सड़कों पर पानी भर रहा है। इससे वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
हवा के कारण वृक्षों की टहनियां गिरीं
पंचवटी स्थित लोकनेता पंडितराव खैरे पंचवटी विभागीय कार्यालय के परिसर में पीपल के वृक्ष की अनेक टहनियां हवा के कारण रास्ते पर गिरी। साथ ही, पंचवटी विभागीय कार्यालय की ढ़लान पर बच्छाव अस्पताल के सामने वॉटर लॉगिंग हुआ है।
Created On :   21 May 2025 7:39 PM IST