Nashik News: लासलगांव स्टेशन का कायापालट, प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हुआ ऑनलाइन लोकार्पण

लासलगांव स्टेशन का कायापालट, प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हुआ ऑनलाइन लोकार्पण
  • अमृत भारत योजना अंतर्गत कार्य
  • प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हुआ ऑनलाइन लोकार्पण

Nashik News. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘अमृत भारत स्थानक योजना’ अंतर्गत देशभर के 103 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के साथ लासलगांव रेलवे स्टेशन का भी कायापालट किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पुनर्विकास प्रकल्पों का ऑनलाइन लोकार्पण 22 मई को किया गया। इस पार्श्वभूमि पर लासलगांव रेलवे स्टेशन में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। स्थानीय नागरिक व रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। पुनर्विकास कार्य अंतर्गत लासलगांव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक टिकिट बुकिंग काउंटर, पादचारी पुल, निवारा शेड, सुविधाजनक आसन व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध की गई है। इससे स्टेशन का स्वरूप आधुनिक हुआ है। यात्रियों का सफर अधिक सुखदायी और सुलभ होने में मदद मिलेगी। इस योजना के माध्यम से लासलगांव स्टेशन प्रादेशिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित होगा। स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने में मदद होगी। इस ऐतिहासिक प्रकल्प के लोकार्पण से लासलगांव सहित परिसर के नागरिकों में खुशी देखने को मिली। प्रधानमंत्री मोदी के विकसनशील दृष्टिकोण से देशभर के रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण होने का प्रतिपादन अधिकारियों ने किया।

इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान पूर्व विधायक कल्याणराव पाटील, मंडी समिति के सभापति डीके नाना जगताप, लासलगांव की सरपंच योगिता पाटील, टाकली सरपंच अश्विनी जाधव, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकरराव वाघ, कृषि मंडी समिति की पूर्व सभापति सुवर्णा जगताप, कैलाश सोनवणे, संतोष पलोड, राजू राणा, एड वाल्मीकराव गायकवाड़, राजेंद्र चाफेकर, उपसरपंच रामनाथ शेजवल, अशोक नाना होलकर, अमिता ब्रह्मचा, उषा कुमावत, रूपाली केदारे, काका दरेकर, मनीष चोपड़ा, बापू लचके, शैलजाभावसार, पूजा भावसार योगेश पाटील, प्राचार्य आदिनाथ मोरे, तुकाराम गांगुर्डे, शिवा सुराशे, केशव जाधव, डॉक्टर रमेश सालगुडे, निलेश सालकाडे, दत्तूलाल शर्मा, ज्योति शिंदे प्राचार्य पल्लवी चव्हाणके, कवि प्रकाश होलकर, चंद्रशेखर होलकर सहित रेलवे के एडिशनल डिविजनल मैनेजर (प्रशासन) सुनील कुमार सुमन, चीफ मटेरियल मैनेजर मनोज तिवारी, भुसावल के डीसीएम तपस्वी डीवी, डिविजनल सिग्नल एंड टेलिकॉम इंजीनियर प्रमोद सिंह, मनमाड के सीसीआई (चीफ कमर्शियल इन्स्पेक्टर) बीएल मीना, मनमाड रेलवे के एएससी राजेश केसरी, लासलगांव रेलवे स्टेशन प्रबंधक सुनील मोरे आदि उपस्थित थे।


Created On :   22 May 2025 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story