- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नासिक
- /
- केंद्र ने कहा - नासिक हवाई अड्डे पर...
New Delhi News: केंद्र ने कहा - नासिक हवाई अड्डे पर जांच चौकी के लिए एचएएल को मंजूरी नहीं

- आव्रजन मंजूरी के लिए उपलब्ध क्षेत्र नियमित उड़ान के लिए पर्याप्त नहीं
- नासिक हवाई अड्डे पर जांच चौकी के लिए एचएएल को मंजूरी नहीं
New Delhi News. केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि नासिक (ओझर) हवाई अड्डे पर आव्रजन जांच चौकी स्थापित करने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को स्वीकृति नहीं प्रदान की गई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने लोकसभा में शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद राजाभाऊ वाजे क पूछे गए लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवसंरचना संबंधी आवश्यकताओं का आकलन करने के बाद आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) ने अनुशंसा की है कि ओझर हवाई अड्डे पर आव्रजन मंजूरी के लिए उपलब्ध क्षेत्र पूर्ण अंतरराष्ट्रीय नियमित यात्री उड़ानों के संचालन के लिए पर्याप्त नहीं है। यह केवल कार्गो/चार्टर्ड उड़ानों के चालक दल और यात्रियों के लिए ही पर्याप्त है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा कि भारतीय उड़ान संचालकों के माध्यम से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ानों को सेवा प्रदान करने के लिए आवश्यक अवसंरचना और आव्रजन प्रणालियां मौजूद हैं तथा बीओआई द्वारा ओझर हवाई अड्डे पर पहले से ही तैनात पुलिसकर्मियों को आव्रजन जांच करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
Created On :   22 July 2025 8:59 PM IST